The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pm modi maldives visit gave a loan of Rs 4,850 crore to muizzu india maldives relations

'इंडिया आउट' कहने वाले मालदीव ने PM मोदी का किया भव्य स्वागत, अब भारत से मिलेगा खूब सारा पैसा

PM Modi Maldives Visit: भारत ने मालदीव को बड़ी लोन सहायता देने का एलान किया है. दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर भी बातचीत शुरू हो चुकी है. भारत से दोस्ती के और भी कई फायदे मालदीव को होने जा रहे हैं

Advertisement
pm modi maldives visit gave a loan of Rs 4,850 crore to muizzu india maldives relations
राष्ट्रपति मुइज्जू ने PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
26 जुलाई 2025 (Published: 09:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर हैं. PM मोदी जब माले एयरपोर्ट पर पहुंचे तो मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू (Muizzu) ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के लिए PM मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, PM मोदी ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा समेत कई विषयों पर चर्चा की. PM मोदी ने भारत को हिंद महासागर का सबसे भरोसेमंद मित्र बताया और कहा, “हमारे लिए, दोस्ती हमेशा सर्वोपरि है.” मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों की ऐतिहासिक पुष्टि करते हुए PM मोदी ने कहा,

हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी हैं और सागर जितनी गहरी हैं. 

मालदीव को अब मिलेगा खूब सारा पैसा

भारत ने शुक्रवार, 25 जुलाई को मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की लोन सहायता देने का एलान किया. PM मोदी ने पुष्टि की कि दोनों पक्ष जल्द ही इस समझौते को आखिरी रूप देंगे. भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर भी बातचीत शुरू हो चुकी है.

इस यात्रा के दौरान, PM मोदी और मुइज्जू ने संयुक्त रूप से कई भारत समर्थित परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिनमें माले में एक नया रक्षा मंत्रालय भवन, अद्दू सिटी में सड़कें और जल निकासी व्यवस्थाएं, और हुलहुमाले में 3,300 आवास इकाइयां शामिल हैं. PM मोदी ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को 72 वाहन और उपकरण भी सौंपे.

ये भी पढ़ें: मालदीव अचानक 'मिमियाने' क्यों लगा, किस बात पर राष्ट्रपति मुइज्जू के सुर ही बदल गए?

मालदीव और भारत संबंध

2023 में मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद से मालदीव ने चीन के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की. जबकि भारत पर निर्भरता कम की. ‘इंडिया आउट’ कैंपेन इसी कड़ी का एक हिस्सा था. मुइज्जू का यह कैंपेन मालदीव में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी के खिलाफ था. हालांकि, भारत ने तब सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई और मई 2024 तक 76 सैनिकों को टेकनीशियनों से बदल दिया. अब मालदीव एक बार फिर भारत के साथ अपने ठंडे पड़ चुके संबंधों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है.

वीडियो: चीन से बातचीत के बाद भारतीय सैनिकों को मालदीव से क्यों निकालने लगे मुइज्जू ?

Advertisement