The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Modi invited by Trump for Gaza peace summit

ट्रंप ने पीएम मोदी को न्योता भेजा, मिस्र में होने वाले गाज़ा शांति सम्मेलन के लिए आया निमंत्रण

कल, 13 अक्टूबर को ही मिस्र में शांति सम्मेलन होने वाला है. पीएम मोदी जाएंगे या नहीं, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement
Trump Modi
वाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप. (फाइल- रॉयटर्स)
pic
सौरभ
12 अक्तूबर 2025 (Updated: 12 अक्तूबर 2025, 02:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 13 अक्टूबर को गाज़ा के लिए मिस्र में होने वाले “शांति सम्मेलन” में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. शांति सम्मेलन में शामिल होने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की तरफ से भी प्रधानमंत्री मोदी की न्योता आया है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह निमंत्रण शनिवार को अमेरिका और मिस्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया. हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि मोदी इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे या नहीं.

मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, “शांति सम्मेलन” सोमवार दोपहर शर्म-अल-शेख में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता अब्देल फतह अल-सीसी और डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त रूप से करेंगे, और इसमें 20 से अधिक देशों के नेता भाग लेंगे. बयान में कहा गया है,

“इस सम्मेलन का उद्देश्य गाज़ा पट्टी में चल रहे युद्ध को समाप्त करना, मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता स्थापित करने के प्रयासों को मजबूत करना और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के एक नए अध्याय की शुरुआत करना है. यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सोच का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने और दुनिया भर में संघर्षों को समाप्त करने की उनकी कोशिशों को दर्शाता है.”

अगर प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में शामिल होते हैं, तो यह राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात का अवसर बन सकता है. बीते एक दशक से अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों में जो गर्मजोशी दिख रही थी,  हाल के महीनों में कम होती दिखी. अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए हैं और H-1B वीज़ा शुल्क भी बढ़ाया है. अमेरिका भारत पर यूक्रेन युद्ध में रूस का साथ देने का आरोप लगा रहा है.

इस बीच एक नया डेवलपमेंट ये भी सामने आया कि भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.  इस दौरान सर्जियो गोर ने पीएम मोदी को एक तस्वीर भेंट की, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ऑफिस ‘वॉइट हाउस’ में खींची हुई पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की फोटो है. इस तस्वीर में ट्रंप के हवाले से लिखा गया है, ‘मिस्टर प्रधानमंत्री, आप महान हैं.’

 

वीडियो: दुनियादारी: इतना तिकड़म भिड़ाने के बाद भी डॉनल्ड ट्रंप को क्यों नहीं मिला नोबेल? वाइट हाउस भड़का

Advertisement

Advertisement

()