The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pm modi hordings face blackene...

मोदी की फोटू का मुंह काला किया, अब भागे भागे फिर रहे हैं कांग्रेसी

हरदोई, यूपी में होर्डिंग में कालिख पोत दी थी. पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर केस दर्ज कर लिया. अब उन कांग्रेसियों की खोज चल रही है जिन्होंने कांड किया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
7 जून 2016 (Updated: 7 जून 2016, 11:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हरदोई, यूपी में केंद्र सरकार की योजनाओं की होर्डिंग लगी थी. उनमें पीएम मोदी की फोटो भी थी. उस फोटो पर कांग्रेसियों ने कालिख पोत दी. उसका वीडियो बनाकर एक कांग्रेसी नेता ने सोशल मीडिया पर डाला जो खूब वायरल हुआ.
पुलिस तक वो वीडियो पहुंचा तो खुद संज्ञान ले लिया. 25 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जिनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष का नाम भी है. फिलहाल सब नेता अंडरग्राउंड हुए पड़े हैं. पुलिस खोज रही है.
केस रविवार का है. स्टेट के बड़े कांग्रेसियों के बुलावे पर यहां सब इकट्ठा हुए. विरोध किया इस इल्जाम के साथ कि जो प्लान यहां छपे हैं ये तो कांग्रेसी नेताओं के नाम पर पहले से चल रहे हैं. बस उनका नाम बदल कर प्रचार किया जा रहा है. माने नए रैपर में पुराना माल.
md-3
फिर इसके बाद पीएम के फोटो में कालिख पोतने लगे. और इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो खुद रिकॉर्ड किया. खुद इंटरनेट पर डाला. और खूब शेयर-शेयर-शेयर किया. शेयर होते हुए पुलिस के पास पहुंचा वीडियो और पुलिस ने एक्शन ले लिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथिलेश सिंह के साथ 6 लोग नाम के साथ नपे हैं. बाकी अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है. धाराएं पब्लिक में गड़बड़ी फैलानी वाली लगी हैं.

इससे पहले भी हुए हैं कालिख कांड
कालिख या स्याही पोतना नया नहीं है. नया है पुलिस का खुद से जाग जाना और केस दर्ज कर लेना. इससे पहले स्याही फेंकने, लीपने और पोतने की कई घटनाएं हुई हैं. लेकिन उन मामलों में पोतने वालों के साथ पुलिस ने क्या किया, इसका अब तक कुछ पता नहीं है.
याद करो सुधींद्र कुलकर्णी को. ये तब लाइम लाइट में आए थे जब शिवसेना वालों ने इनका चेहरा काला कर दिया था. ये मुंबई पहुंचे थे एक्स पाकिस्तान मिनिस्टर की किताब लॉन्च करने. वहीं उनके साथ कांड हो गया. सारा दिन काला चेहरा लिए बैठे रहे.
sudhinrda

फिर जम्मू कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद. इंजीनियर राशिद कहे जाते हैं. कश्मीर असेंबली में BJP विधायकों ने इन पर अटैक कर दिया था. दिल्ली आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पीच दे रहे थे. इसके 20 मिनट बाद वहां हिंदू सेना के कार्यकर्ता आए और राशिद को काली स्याही से भिगो दिया. आस पास खड़े लोग भी थोड़ा थोड़ा नहा लिये. वहीं एक थाने के SHO भी खड़े थे. उनपर भी स्याही पड़ गई. पुलिस ने दीपक शर्मा और देवेंद्र उपाध्याय नाम के दो लोगों को अरेस्ट किया था. और धारा 355 में केस दर्ज किया था. ये धारा लगती है किसी आदमी की बेइज्जती या फिजिकल असॉल्ट पर. फिर कुछ ही वक्त बाद दोनों छूट गए.
Image: PTI
Image: PTI

हरदोई वाले केस में धारा 355 नहीं लगी. लग नहीं सकती थी क्योंकि किसी के साथ फिजिकल असॉल्ट हुआ नहीं. फोटो के साथ हुआ. IPC की 143,149, 153A , 341,504,506 धाराओं में केस दर्ज हुआ है. ये धाराएं पब्लिक में उपद्रव, समाज में उठापटक की स्थिति उत्पन्न करने और भावनाएं भड़काने में लगती हैं.
विजय जॉली BJP नेता हैं. एक बार इन्होंने घर के सामने लगी नेम प्लेट पर कालिख पोती थी. सड़क पर काला पेंट ढरकाया था. किन धाराओं में केस दर्ज हुआ ये पता नहीं.
jolly-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement