facebooklanding se pehle plane ka gate khula video viral
The Lallantop

लैंडिंग से पहले ही प्लेन का गेट खोल दिया, अंदर मची खलबली का वीडियो वायरल

लेकिन लोग बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को क्यों याद करने लगे?
emergency door of an Asiana Airlines flight
गेट खुलने से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई. (तस्वीरें- सोशल मीडिया और आजतक)
pic
Invalid Date
Updated: Invalid Date Invalid Date IST
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large

दिसंबर 2022 में एक ख़बर आई थी. BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और साउथ बेंगलुरु से पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने चेन्नई हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ से पहले एक इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया था. गलती से. अब ऐसी एक और ख़बर आई है. साउथ कोरिया से. यहां के Daegu International Airport पर लैंडिंग से कुछ देर पहले एक फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खुल गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

हवा में ही प्लेन के गेट खुलने से उसमें सवार कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, तो कई बेहोश हो गए. गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. फ्लाइट में बैठे 194 यात्रियों को सुरक्षित लैंड करवा दिया गया. घटना 26 मई की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एक 30 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट एशियाना एयरलाइंस की है. फ्लाइट नंबर OZ8124 ने 26 मई को जेजू द्वीप से उड़ान भरी थी. जब फ्लाइट लैंड करने वाली थी, उससे करीब एक घंटे पहले एक यात्री ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया था. उस समय फ्लाइट ज़मीन से 250 मीटर दूर थी. वायरल हुए वीडियो में फ्लाइट का गेट खुला हुआ दिख रहा है. उसके बाद यात्रियों की हालत क्या हुई वो भी देखा जा सकता है.

लोग क्या बोले?

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. क्योंकि अब आपकी ख़बर शुरु होने वाली है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग पता नहीं क्यों तेजस्वी सूर्या और सूर्य को याद करने लग गए. जैसै अश्विनी यादव नाम के यूजर ने लिखा, 

‘लेकिन तेजस्वी सूर्या वहां कब पहुंच गया.’

हिमांशु अवस्थी नाम के यूजर ने लिखा, 

'तेजस्वी' लोग हैं 'सूर्य' को पास से देखना चाह रहे होंगे.' 

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘कहीं इमरजेंसी गेट खोलने वाला व्यक्ति बेंगलुरू से तो नहीं है.’

Gold नाम के यूजर ने लिखा,

‘शायद उस व्यक्ति को ट्रेन की आदत होगी.’

रिज़ा रेयान नाम के यूजर ने लिखा,

‘क्या फ्लाइट में गेट खोलने का रिवाज़ चल गया है?’

राघव नाम के यूजर ने हैरानी जताते हुए कहा,

‘प्लेन का सिक्योरिटी लॉक दरवाज़ा यात्री कैसे खोल सकता है, मैं हैरान हूं!’

प्रभाकर चतुर्वेदी नाम के यूजर ने लिखा, 

‘कोई बात नहीं जिसने खोला होगा वह माफी मांग लेगा. हंगामा क्यों करना’

इसके अलावा इस वीडियो में कई लोगों ने तेजस्वी सूर्या को टैग कर मजे़ लिए. 


वीडियो: तेजस्वी सूर्या परइंडिगो की फ्लाइट के इमरजेंसी गेट के साथ क्या हरकत करने का आरोप? पूरी कहानी जान लीजिए


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail