The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Photo of Subramanian Swamy with some Muslim women claiming to be his daughter going to hajj is not true

क्या सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी बेटी को हज के लिए रवाना किया?

बेंगलुरु एयरपोर्ट के फोटो को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
भाजपा नेता स्वामी के बारे में वायरल हो रहा फेक पोस्ट.
pic
कुमार ऋषभ
19 सितंबर 2018 (Updated: 19 सितंबर 2018, 03:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहे हैं सुब्रमण्यन स्वामी. उनके साथ में कुछ बुर्का पहनी महिलाएं और बच्चे दिखाई दे रहे हैं. यह किसी एयरपोर्ट का सीन लग रहा है. इस फोटो के साथ में कई सारे मेसेज शेयर हो रहे हैं जिनमें लिखा है-


हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़काने वाले कट्टर हिन्दू नेता सुब्रमण्यम स्वामी हैदराबाद एअरपोर्ट पर अपनी सगी बेटी और नवासी को हज पर रवाना करते हुए । लेकिन इससे आपको क्या आप तो अपना हिन्दू मूस्लिम जारी रखो । 👇
हज से संबंधित एक ऐसी फोटो मिली जिसे देख कर भक्तों की तपस्या भंग हो सकती है | हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़काने वाले कट्टर हिन्दू नेता सुब्रहमण्यम स्वामी हैदराबाद एअरपोर्ट पर अपनी सगी बेटी और नवासी को हज पर रवाना करते हुए |

(नोट- हमेशा की तरह मेसेज की भाषा से कोई छेड़छाड़ नहीं की है. जैसा आया था वैसा आपके सामने है. वर्तनी और ग्रामर की गलती पर ध्यान न दें.)



फ़ेसबुक पर वायरल हो रहा पोस्ट.
फ़ेसबुक पर वायरल हो रहा पोस्ट.

चंदन प्रतिहस्त नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को अपलोड किया. इसे 20 हज़ार शेयर किया जा चुका है. सुब्रमण्यन स्वामी हिंदू संगठनों की तरफ से राम मंदिर केस की पैरवी सुप्रीम कोर्ट में कर रहे हैं. साथ ही हिंदुत्व के मुद्दे पर वो सबसे ज्यादा मुखर होकर बोलने वाले नेताओं में से हैं. ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

सच्चाई क्या है?

सुब्रमण्यन स्वामी की दो बेटियां हैं. सुहाषिनी हैदर और गीतांजली स्वामी हैं. गीतांजली स्वामी ने हावर्ड से MBA और बार्कले यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की हुई है. दूसरी बेटी का नाम सुहाषिनी हैदर दी हिंदू अखबार की डिप्टी रेजिडेंट एडिटर हैं. इनमें से किसी भी महिला की शक्ल इन दोनों से नहीं मिलती है. ऐसे में यह दावा एकदम गलत है कि ये स्वामी की बेटी हैं.


अब बात इस फोटो की. यह फोटो जगदीश शेट्टी ने क्लिक की है. जगदीश शेट्टी विराट हिंदू संगम नाम की एक संस्था के राष्ट्रीय महासचिव हैं. उन्होंने इस फोटो को अपने ट्विटर पर अपलोड किया. जब यह फोटो गलत मेसेज के साथ वायरल हुआ तो जगदीश शेट्टी ने मीडिया से कहा कि यह फोटो बेंगलुरु एयरपोर्ट की है. 4 मई को जब स्वामी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कुछ महिलाओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाया. इनमें से कोई भी महिला सुब्रमण्यन स्वामी की बेटी नहीं हैं.

हमारी पड़ताल में यह फोटो में दिख रही महिलाओं में से कोई भी सुब्रमण्यन स्वामी की बेटी नहीं हैं.


जहां भी आपको यह पोस्ट दिखे तो आपको एक काम करना है

अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस पोस्ट को ओपन करें. ऑप्शंस में गिव फीडबैक ऑर रिपोर्ट फोटो (Give feedback or report photo) पर क्लिक करें. इसमें फॉल्स न्यूज़ (False News) पर क्लिक करें. और सेंड पर क्लिक कर दें. ट्विटर पर ऑप्शंस में जाकर इसे स्पैम (Spam) रिपोर्ट कर सकते हैं.

अगर आप मोबाइल फोन में फ़ेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो इस फ़ोटो को ओपन करें. ऊपर ऑप्शंस पर क्लिक करें. ऑप्शंस में गिव फीडबैक ऑर रिपोर्ट फोटो (Give feedback or report photo) पर क्लिक करें. इसमें फॉल्स न्यूज़ (False News) पर क्लिक करें. और सेंड पर क्लिक कर दें. ट्विटर पर ऑप्शंस में जाकर इसे स्पैम (Spam) रिपोर्ट कर सकते हैं.

अगर आपके पास भी ऐसी कोई पोस्ट, फोटो, वीडियो या मैसेज है जिस पर आपको शक है तो आप उसे  lallantopmail@gmail.com,  फेसबुक पर हमारे वेरिफाइड पेज The Lallantop
 और हमारे वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @TheLallantop
 पर भेज सकते हैं. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाई पता करेंगे.



वीडियो-क्या कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने आतंकी की लाश घसीटने वाले फौजी को फांसी की मांग की?

Advertisement

Advertisement

()