तुमने गैस सब्सिडी छोड़ी, ये सब्सिडी तुम्हें नहीं छोड़ेगी
सब्सिडी के बाहर वाले सिलेंडर जाओ तो जेब में 10 के दो नोट और एक सिक्का एक रुपए का एक्स्ट्रा डाल लेना.
Advertisement

फोटो - thelallantop
हजरात हजरात हजरात. 1 जून की रात से पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ गया है. इसकी खबर तो लग ही गई होगी. लेकिन LPG सिलेंडर का रेट भी बढ़ा है. वो भी बिना सब्सिडी वाले का. पूरा 21 रुपैया.
मंगलवार की रात पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल का रेट 2.26 रुपए महंगा हो गया. इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने ये बताया. इस साल डीजल के दामों में छठीं बार बढ़ोत्तरी हुई है. और पेट्रोल की पांचवी बार.
पेट्रोल का रेट चार्ट ऐसे बदला है
17 फरवरी: रेट कम हुआ 32 पैसा16 मार्च: रेट बढ़ा 3 रुपए 7 पैसे4 अप्रैल: रेट बढ़ा 2.19 रुपए30 अप्रैल: रेट बढ़ा 1.06 पैसे16 मई: रेट बढ़ा 0.83 रुपए