The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • person cheated lakhs of rupees...

गंदे कॉन्डम और मरे हुए कॉकरोचों से लगाई 63 होटलों को चपत, फ्री में रुका तो रुका, पैसे भी ले लिए!

यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बजाय एक शख्स ने अपनी फीस से यात्रा करने का फैसला किया. जब फीस के पैसे धीरे-धीरे खत्म होने लगे तो उसने होटलों को ठगने ये तरीका अपनाया.

Advertisement
This person cheated lakhs of rupees from hotels by showing 'dirty condoms' and 'dead cockroaches',
गंदे कॉन्डम और मरे तिलचट्टे दिखाकर होटल से की ठगी (Photo Credit: Aaj Tak)
pic
अर्पित कटियार
30 नवंबर 2024 (Updated: 30 नवंबर 2024, 11:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन में एक शख्स ने बिना किसी खर्चे के होटलों में रूकने के लिए गजब की जुगाड़ लगा डाली. इसके लिए उसने होटलों को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. दरअसल, वह जब भी किसी होटल में जाता तो अपने साथ इस्तेमाल किए हुए ‘गंदे कॉन्डम’ और ‘मरे हुए कॉकरोच’ ले जाता. जैसे ही शख्स कमरे के अंदर दाखिल होता, तो चुपके से इन्हें कमरे की अलग-अलग जगहों पर रख देता. इसके बाद कमरे में गंदगी को लेकर हंगामा काटता और होटलों से मुफ्त में ठहरने या मुआवजे की मांग करता. 

होटल भी अपनी इज्जत बचाने के लिए उसकी मांगे मान लेते. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जांच मे पता चला है कि पिछले साल से लेकर अब तक वह 300 से ज़्यादा होटलों में रुका है, जिनमें से उसने 63 होटलों में घोटाला किया है. साथ ही उसने अब तक 5,200 डॉलर की ठगी की है.

घूमने के लिए एडमिशन फीस की खर्च

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी चीन के झेजियांग (Zhejiang, China) प्रांत के 21 वर्षीय जियांग ने अपनी ये धोखाधड़ी भरी यात्रा पिछले साल सितम्बर से शुरू की. उसने यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बजाय अपनी फीस से यात्रा करने का फैसला किया. जब फीस के पैसे धीरे-धीरे खत्म होने लगे तो उसने होटलों को ठगने के लिए ये तरीका अपनाया.

इसके लिए उसने सबसे पहले गंदी चीजें इकट्ठा करनी शुरू की. इन गंदी वस्तुओं में -इस्तेमाल किए हुए कॉन्डम, मरे हुए तिलचट्टे, टूटे हुए बाल बगैरा-बगैरा चीजें शामिल थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 

"10 महीनों के दौरान जियांग कई होटलों में रुका, कभी-कभी एक ही दिन में तीन या चार अलग-अलग होटलों में उसने चेक-इन किया. वह छोटी-मोटी खामियों का फायदा उठाता और कीड़े-मकौड़े और टूटे हुए बाल दिखाकर होटलों से शिकायत करता. साथ ही उन्हें ऑनलाइन एक्सपोज करने की धमकी देकर मुफ्त में ठहरने या मुआवजे की मांग करता."

कैसे हुआ खुलासा?

कई होटलों को ठगने के बाद उसका पर्दाफाश तब हुआ, जब एक होटल मालिक ने पुलिस से उसकी शिकायत कर दी. होटल के एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया,

“कमरों में कथित कीड़ों और बालों के बारे में उनकी शिकायतें चिंताजनक थीं. जब हमने कई दूसरे होटलों में इन घटनाओं पर चर्चा की, तो हमें पता चला कि एक ही गेस्ट के साथ ये घटना बार-बार हो रही है.”

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने जियांग को एक स्थानीय होटल से गिरफ्तार कर लिया है. जहां उसके सामान की तलाशी में 23 पैकेट मिले, जिनमें मरे हुए तिलचट्टे और गंदे कॉन्डम सहित ऐसी तमाम वस्तुएं थीं, जिनका इस्तेमाल उसने अपने घोटाले को अंजाम देने के लिए किया था.

वीडियो: Baghpat: होटल में थूक लगाकर रोटी सेंकने का आरोप, वीडियो वायरल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement