समलैंगिकों के बाद अब सेना में ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकेंगे
पेंटागन से खुशखबरी आई है. अब अमेरिकी सेना में नहीं होगा भेदभाव.
Advertisement

Symbolic Image. Source: Reuters
बता दें कि पहले अमेरिकी सेना ने गे और लेस्बियन फौजियों के शामिल होने पर भी रोक लगा रखी थी. लेकिन 2011 में ये बैन हट गया था. हालांकि इस बैन को हटाने के पीछे भी काफी बवाल हुआ था. जिसके पीछे ये सोच थी कि गे और लेस्बियन बाकी सेना पर बोझ बन जाएंगे. और लड़ाई के समय सुस्त पड़ जाएंगे.
ट्रांसजेंडर भी अब सेना का हिस्सा हो सकेंगे. ये फैसला एरिक फैनिंग के आर्मी सेक्रेटरी बनने के कुछ दिनों बाद आया. यहां ये बता दिया जाए कि एरिक फैनिंग US आर्मी के पहले ऐसे सेक्रेटरी हैं जिन्होंने अपने गे होने को पब्लिक में कबूला है.

एरिक फैनिंग
ट्रांसजेंडर राइट्स का सपोर्ट करने वाले खुश हैं. और सबसे जयादा खुश हैं ट्रांसजेंडर सदस्यों के परिवार वाले.
नेशनल सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर इक्वलिटी के मुताबिक़ सेना में लगभग 15 हजार ट्रांसजेंडर सैनिक थे. लेकिन इन्हें ट्रांसजेंडर होने की मान्यता और खुद को ट्रांसजेंडर कहने की छूट नहीं थी.
सोचिए, क्या कभी इंडिया की सेना का प्रमुख खुद को खुले आम गे बतलाने की जुर्रत कर सकता है? उसका जो हश्र किया किया जाएगा, उसे सोचने में भी डर लगता है. हम सचमुच बहुत पीछे हैं. बहुत, बहुत पीछे.