The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pentagon to lift ban on transgender service members

समलैंगिकों के बाद अब सेना में ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकेंगे

पेंटागन से खुशखबरी आई है. अब अमेरिकी सेना में नहीं होगा भेदभाव.

Advertisement
Img The Lallantop
Symbolic Image. Source: Reuters
pic
प्रतीक्षा पीपी
27 जून 2016 (Updated: 27 जून 2016, 01:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर यानी पेंटागन से ये खबर आई है कि अब ट्रांसजेंडर लोग अमेरिकी सेना में शामिल हो सकेंगे. और इसी के साथ सेना की हर शाखा में ट्रांसजेंडरों की भर्ती और रहने के लिए नए नियम बनेंगे.
बता दें कि पहले अमेरिकी सेना ने गे और लेस्बियन फौजियों के शामिल होने पर भी रोक लगा रखी थी. लेकिन 2011 में ये बैन हट गया था. हालांकि इस बैन को हटाने के पीछे भी काफी बवाल हुआ था. जिसके पीछे ये सोच थी कि गे और लेस्बियन बाकी सेना पर बोझ बन जाएंगे. और लड़ाई के समय सुस्त पड़ जाएंगे.
ट्रांसजेंडर भी अब सेना का हिस्सा हो सकेंगे. ये फैसला एरिक फैनिंग के आर्मी सेक्रेटरी बनने के कुछ दिनों बाद आया. यहां ये बता दिया जाए कि एरिक फैनिंग US आर्मी के पहले ऐसे सेक्रेटरी हैं जिन्होंने अपने गे होने को पब्लिक में कबूला है.
एरिक फैनिंग
एरिक फैनिंग


ट्रांसजेंडर राइट्स का सपोर्ट करने वाले खुश हैं. और सबसे जयादा खुश हैं ट्रांसजेंडर सदस्यों के परिवार वाले.
नेशनल सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर इक्वलिटी के मुताबिक़ सेना में लगभग 15 हजार ट्रांसजेंडर सैनिक थे. लेकिन इन्हें ट्रांसजेंडर होने की मान्यता और खुद को ट्रांसजेंडर कहने की छूट नहीं थी.
सोचिए, क्या कभी इंडिया की सेना का प्रमुख खुद को खुले आम गे बतलाने की जुर्रत कर सकता है? उसका जो हश्र किया किया जाएगा, उसे सोचने में भी डर लगता है. हम सचमुच बहुत पीछे हैं. बहुत, बहुत पीछे.

Advertisement