The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • patna railway station adult vi...

पटना स्टेशन पर पॉर्न वीडियो चला, पॉर्न एक्ट्रेस ने अपनी फोटो डालकर बिहार पर क्या ट्वीट किया?

रेलवे ने सफाई दी थी.

Advertisement
Patna Junction Viral
पटना रेलवे स्टेशन पर चली अडल्ट फिल्म
pic
रवि पारीक
21 मार्च 2023 (Updated: 21 मार्च 2023, 01:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेलवे स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगी रहती हैं. काम होता है कि लोगों को ये बताना, कौनसी ट्रेन, कितने बजे आएगी या फिर किसी एडवरटाइजमेंट के लिए. डिस्प्ले में ट्रेन के आने-जाने का टाइम लिखा होता है ताकि यात्री भटक ना जाए. एक दिन पहले इसका अलग ही इस्तेमाल देखने को मिला. स्टेशन पर लगी स्क्रीन पर फिल्म चल गई. पॉर्न फिल्म. कुछ सेकेंड के लिए नहीं बल्कि पूरे 3 मिनट के लिए. खबर बिहार से आई. यहां पटना जंक्शन पर ये अजीबोगरीब घटना हुई. हमने खबर कवर की थी. अगर आपने नहीं पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

हंगामा मचा, लोगों ने वीडियो शेयर किए. रेलवे ने कहा कि एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है. रेलवे सेवा ने बताया कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की गई हैं. साथ ही एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.' देखिए रेलवे सेवा का ट्वीट…

लोगों ने मामले पर अलग-अलग कमेंट्स किए. अब इस मामले पर एक पॉर्न स्टार ने भी कमेंट किया है. नाम है केंड्रा लस्ट. मंगलवार को केंड्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की और साथ में लिखा इंडिया.' इसके अलावा ट्वीट में बिहार रेलवे स्टेशन हैशटैग भी लगाया. देखें केंड्रा का वायरल ट्वीट...

केंड्रा का ये ट्वीट काफी वायरल है. ट्वीट सामने आने के बाद केंड्रा इस मामले का केंद्र बन गईं. लोग पूरे मामले पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि केंड्रा तक ये बात कैसे पहुंची तो किसी ने लिखा कि अब पटना मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण हो गया है.' लोगों ने तो इस मामले पर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. वैसे इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद बिहार में बवाल, गांधी जी वाले वीडियो का सच पूछ रहे लोग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement