The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Patna: a husband allowed his w...

शाबाश तथागत, हमें तुम्हारे जैसे पतियों की जरूरत है

रियल लाइफ की 'हम दिल दे चुके सनम' वाली कहानी है ये. पर क्लाइमैक्स चेंज है.

Advertisement
Img The Lallantop
symbolic image. reuters
pic
पंडित असगर
20 जून 2016 (Updated: 21 जून 2016, 08:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हम दिल दे चुके सनम फिल्म देखी थी न. अजय देवगन अपनी पत्नी ऐश्वर्या को सलमान खान से मिलवाने इटली ले जाता है. मिलवाता भी है. लेकिन ऐश्वर्या आखिर में प्रेमी नहीं, पति को चुनती है. ये कहानी भी कुछ कुछ ऐसी है. बस क्लाइमैक्स थोड़ा चेंज है. ऐसे वाकये हकीकत में देखने को नहीं मिलते. हनीमून है. ट्रेन है. सफर है. शादीशुदा जोड़ा है. पत्नी का ट्रेन से गायब हो जाना है और एक प्रेमी भी है. तो मामला ये है कि पति-पत्नी हनीमून मनाने ट्रेन से जा रहे हैं. ट्रेन से पत्नी गायब हो जाती है. पति एफआईआर दर्ज कराता है. पत्नी मिलती है, लेकिन वो पति के साथ नहीं रहना नहीं चाहती. वो अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है. पति ये सुनकर आग बबूला नहीं होता. उसे गुस्सा नहीं आता. बल्कि पति वो करता है जो एक समझदार को करना चाहिए. पति पत्नी को प्रेमी के साथ शादी करने की इजाजत दे देता है. पति की इस हिम्मत को लल्लनटॉप का ग्रैंड सैल्यूट. 30 मई की देर रत राजेन्द्रनगर से कामाख्या जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस से बैंक अधिकारी तथागत की पत्नी स्मिता गायब हो जाती हैं. पटना के कंकड़बाग के तथागत इलाहबाद बैंक में मैनेजर हैं. ट्रेन में तथागत सो जाते हैं और पत्नी गायब हो जाती है. वह कटिहार रेल थाने में पत्नी के गायब होने की एफआईआर कराते हैं. पुलिस मोबाइल लोकेशन से उसकी पत्नी को तलाशती है. मीडिया में खबर आने के बाद स्मिता ने अपने पिता को फोन पर बताया कि वह सुरक्षित है और अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. वह उसकी तलाश न कराएं. स्मिता पति के साथ नहीं थी खुश प्रेमी के साथ पटना लौटी स्मिता ने रेल एसपी को बताया कि वह पति नहीं प्रेमी के साथ रहना चाहती है. उसके प्रेमी ने कोई किडनैपिंग नहीं की. वह खुद स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद अपने सामान के साथ उतर गई थी. वह अपने पति से खुश नहीं थी. तीन साल पहले हुई थी शादी तीन साल पहले स्मिता की शादी तथागत से हुई थी. स्मिता का कहना है उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी. दोनों के बीच पति-पत्नी की तरह कोई संबंध नहीं बने. मां-बाप ने स्मिता को बहुत समझाने की कोशिश की. लेकिन वो अपने फैसले पर अडिग रही. स्मिता के फैसले के बाद तथागत ने केस वापस ले लिया और उसने स्मिता को नई जिन्दगी शुरू करने के लिए बधाई दी. प्यार के लिए प्रेमी बन गया इंजीनियर स्मिता का प्रेमी मृत्यंजय अपने प्यार के लिए इंजीनियर बन गया, क्योंकि स्मिता चाहती थी कि वह इंजीनियर बने. तब उसने मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर इंजीनियर कि पढ़ाई की. मृत्यंजय फिलहाल हल्दिया में इंजीनियर है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement