The Lallantop
Advertisement

15 साल पहले डॉक्टर ने जान बचाई थी, तब से मरीज हर साल ये 'गिफ्ट' भेजता है!

दिल खुश हो गया!

Advertisement
Doctor Gift Viral
लोगों का दिन बन गया
10 फ़रवरी 2023 (Updated: 10 फ़रवरी 2023, 16:33 IST)
Updated: 10 फ़रवरी 2023 16:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉक्टर्स को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है. उनकी बदौलत कई लोगों को नई जिंदगी मिलती है. कोरोना काल में तो डॉक्टरों ने हजारों परिवारों को जिंदगी जीने की राह दिखाई थी. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी कहानियां मिल जाती हैं जिन्हें पढ़कर हर कोई प्रेम से भर जाता है. अब ऐसी ही एक कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Patient Send Laddu For Last 15 Years To A Doctor Who Saved Him From Heart Attack) पर काफी पढ़ी जा रही है. एक शख्स को 15 साल पहले हार्ट अटैक आया. उसने एक डॉक्टर से एंजियोप्लास्टी करवाई. उसकी जान बच गई. उसके बाद से वो हर साल उस डॉक्टर को एक खास गिफ्ट भेजता है.

पूरी घटना डॉ. पी कामत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. डॉ. ने लिखा, 'हर साल चित्तूर का एक वकील मुझे ये तिरुपति लड्डू भेजता है. 15 साल पहले मैंने उसकी एंजियोप्लास्टी की थी. ये उसका अपने कार्डियोलॉजिस्ट को याद करने का तरीका है. 15 साल पहले जब वो कर्नाटक के धर्मास्थल के दर्शन पर गए थे तो उन्हें हार्ट अटैक आया था. वे किस्मतवाले थे कि इस हादसे में बच गए और घर सुरक्षित पहुंच गए.' पी कामत का ये ट्वीट काफी वायरल है. आप भी देखिए...

आगे डॉक्टर ने लिखा कि इस एक लड्डू को तोड़कर पूरे स्टाफ को दिया गया है ताकि सभी को भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद मिल सके.' इस ट्वीट पर लोग डॉक्टर्स के साथ अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. कह रहे हैं कि डॉक्टर्स धरती पर भगवान का रूप होते हैं.' किसी ने लिखा कि मदद करने वालों को हमेशा याद करना चाहिए.' एक ने लिखा कि भारत के लोगों में ही ऐसी भावना देखने को मिलती है.' 

लोगों को तो ये जेस्चर काफी पसंद आया है और वे इस पर अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: रेपो रेट से बढ़ेगी लोन की EMI, महंगाई से त्रस्त लोग अडानी और सरकार पर भड़के

thumbnail

Advertisement

Advertisement