facebookPathaan handicapped fan came to watch shah rukh khan movie
The Lallantop

पठान का क्रेज, अपने दोस्त की पीठ पर बैठकर शाहरुख की फिल्म देखने पहुंचा 'विकलांग' फैन!

दीवानगी हो तो ऐसी!
Pathaan Viral Video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
Invalid Date
Updated: Invalid Date Invalid Date IST
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan Breaks All Record On Box Office) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जब से फिल्म रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. आलम ऐसा है कि फिल्म ने 4 दिन में ही 200 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है. लोग केवल फिल्म देख ही नहीं रहे हैं बल्कि थिएटर्स में डांस भी कर रहे हैं. अभी तक थिएटर्स से ऐसे कई वीडियोज वायरल (Pathaan Viral Videos) हुए हैं जिनमें लोग सिनेमाघरों में नाचते दिख रहे हैं. अब ऐसा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के असली बादशाह हैं. अगर आप भी शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान का रिव्यू पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें और पठान से जुड़ी पल-पल की कवरेज के लिए यहां क्लिक कर लल्लनटॉप सिनेमा को फॉलो करें.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक लड़का अपने विकलांग दोस्त को पीठ पर बैठाकर फिल्म दिखाने लाया है. वीडियो में एक लड़के ने दूसरे को अपनी पीठ पर बैठाया हुआ है. एक तीसरा लड़का उससे सवाल करता है कि आप पठान फिल्म देखने आए हैं और चल नहीं सकते.' इस पर लड़का कहता है कि हां, मैं चल नहीं सकता और लखीसराय (बिहार) से हूं.' वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और इसे मालदा (प. बंगाल) का बताया जा रहा है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

हालांकि वीडियो की सत्यता को लेकर सवाल भी हैं. वीडियो कहां का और कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही कॉमेंट में लोगों ने लड़के की विकलांगता को लेकर भी सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर देते हैं. ऐसे में वीडियो पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं किया जा सकता.' किसी  ने कहा कि इस फैन का क्रेज दिखाता है कि देश में सिर्फ एक ही सुपरस्टार है और वो शाहरुख खान हैं.' 

लोगों ने इस वीडियो को अपने-अपने हिसाब से लिया है और इसे लेकर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.


वीडियो: सोशल लिस्ट: अडानी पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बवाल के बीच विदेशी साजिश की बात कहां से आई?


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail