20 जून 2016 (Updated: 19 जून 2016, 05:02 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
आयुष्मान खुराना का तो सबको पता है कि बढ़िया सिंगर हैं. परिणीति चोपड़ा भी ठीक-ठाक गा लेती हैं. दोनों साथ में गा रहे हैं, 'अजीब दास्तां है ये.'
ये गाना कोई स्टूडियो वगैरह में रिकॉर्ड नहीं किया गया. कैजुअल सेटअप का है. वो क्या है कि दोनों की पिक्चर आने वाली है 2017 में, 'मेरी प्यारी बिंदू'. तो फिल्म के डायरेक्टर चाहते हैं कि उनका एक गाना परिणीति गाए. इसलिए परिणीति लगी हैं सिंगिंग प्रैक्टिस में. वो भी आयुष्मान के साथ.
वीडियो 'मुबारकें तुम्हें कि तुम' वाली लाइन से शुरू है. सुनिए.
https://www.youtube.com/watch?v=ugKU3CS7tdk
फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की झलक:
https://www.youtube.com/watch?v=zYJXUaHFDws