बेटे का मर्डर, मां-बाप दिलवा रहे हैं तोते से गवाही
जबसे उसके मालिक की मौत हुई है, उसकी ज़बान पर एक ही वाक्य है. 'डोंट फकिंग शूट'.
Symbolic Image. source: Reuters
'बड' नाम का ये अफ़्रीकी मूल का तोता एक मर्डर का गवाह हो सकता है.
जबसे उसके मालिक की मौत हुई है, उसकी ज़बान पर एक ही वाक्य है. 'डोंट फकिंग शूट'.
द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ये तोता 45 साल के मार्टिन ड्यूरम ने पाला हुआ था. पिछले साल, यानी मई 2015 में किसी ने मार्टिन का गोली मार कर मर्डर कर दिया था. उस समय उसकी पत्नी घर पर थी. पत्नी के सर पर भी गोली लगी थी. पुलिस ने ये समझा कि मार्टिन और उसकी पत्नी, दोनों गोली के शिकार हुए. लेकिन तोते के बयान के बाद शक अब पत्नी के ऊपर भी आ गया है.
मार्टिन के रिश्तेदारों ने बताया कि बड वही बोलता था, जो उसका मालिक बोलता था. जब से मार्टिन की मौत हुई है, वो बार-बार एक ही वाक्य बोलता है. मतलब ये जरूर मार्टिन का आखिरी वाक्य रहा होगा. मार्टिन ने आखिर किससे कहा कि मुझपर गोली मत चलाओ.
मार्टिन की मां का कहना है कि बड सबसे बुरी जुबान का तोता था. सबकी कही हुई चीजें याद रखता है. मार्टिन के पिता का भी यही मानना है कि वो जरूर मार्टिन के शब्द दोहरा रहा है. मार्टिन की पहली पत्नी और फ़िलहाल बड की मालकिन का कहना है जब कोई दो लोग किसी बहस के बीच में होते हैं, बड अक्सर दोनों पक्षों के लोगों की नक़ल करने लगता है. बड के रहते ऐसा उनके घर में भी हुआ है.
हालांकि मिशिगन पुलिस इस साल भर पुराने केस में अब तक आगे नहीं बढ़ पाई है. तोते की बातों को नजरअंदाज नहीं किया सकता है. पर एक पक्षी की बात को बयान मानना ठीक है या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है.
पढ़िए:
जेल पहुंचा गरियाने वाला लंपट तोतातोता बनने के शौक में कटा लिए कानतोता है इस बैंड का रॉकस्टार