The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Para Olympic Athlete Sunder Gu...

जूसवाले ने पैरा-ओलंपिक एथलीट को डोपिंग से बचाया

70 मीटर तक भाला फेंकनेवाले खिलाड़ी सुंदर गुर्जर डर से बुखार की गोली नहीं रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सुंदर गुर्जर
pic
विकास टिनटिन
1 अगस्त 2016 (Updated: 1 अगस्त 2016, 08:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रियो ओलंपिक करीब है. 'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी वहां जाने वाले खिलाड़ियों के लिए कविता गा रहे हैं. दुआएं कर रहे हैं. 2020 तक 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को ओलंपिक भेजने का संकल्प लेने की बातें की जा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच जो बात सबसे ज्यादा तकलीफ दे रही है वो ये कि इंडिया ही इंडिया का दुश्मन बना जा रहा है.
पहले नरसिंह यादव के खाने में प्रतिबंधित चीज मिलाने की बात सामने आई. डोप टेस्ट में फेल हुए. रियो जाने का मसला लटक गया. अब एक और खिलाड़ी को डोपिंग में फंसाने की कोशिश की गई है. ये खिलाड़ी हैं जैवलीन थ्रो पैराएथलीट सुंदर गुर्जर. जैवलीन थ्रो यानी भाला फेंकने वाला खेल. खबर है कि सुंदर गुर्जर के जूस में गोली (संभवत: प्रतिबंधित पदार्थ) मिलाने की कोशिश की गई. लेकिन शुक्र ये रहा कि सुंदर गुर्जर के जूस वाले ने ईमानदारी दिखा दी. उसने जूस में गोली मिलाने से इनकार कर दिया. दवा मिलाने की कोशिश करने वालों ने जूस वाले को 1 लाख रुपये की पेशकश की थी, लेकिन जूस वाला नहीं माना. जूस वाले सुखबीर ने कहा, 'एक लंबे कद का आदमी मेरे पास आया था. उसने कहा कि सुंदर के जूस में गोली मिला दो. मैंने मना किया तो उसने खुद गोली डालकर जूस पीकर दिखाया और कहा कि देखो कुछ नहीं हुआ. पर मैं तब भी नहीं माना. इसके बाद उसने कहा कि अगर तुम सुंदर के जूस में दवा नहीं मिलाओगे, तो मैं तुम्हें मार दूंगा. तब मैंने ये सारी बात सुंदर को बताई.' मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच अधिकारी रघुवीर सिंह भाटी ने कहा, 'मामला डोपिंग से जुड़ा हो सकता है. हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.'  सुंदर गुर्जर ने कहा,

'जब से मुझे ये बात पता चली है, मैं प्रैक्टिस करने भी नहीं जा रहा हूं कि कहीं कोई एक्सीडेंट न कर दे. मैं पहली बार पैरालम्पिक्स में शामिल होने जा रहा हूं. डर की वजह से मैं बुखार की गोली भी नहीं ले रहा हूं.'

कौन है सुंदर गुर्जर? राजस्थान के करौली का रहने वाला है सुंदर. पैरालम्पिक की तैयारी के लिए जयपुर में रहते हैं. सुंदर कई बार के नैशनल चैंपियन हैं. सुंदर फिलहाल 70 मीटर तक भाला फेंक लेते हैं, जबकि असल वर्ल्ड रिकॉर्ड 62 मीटर का है. बता दें कि ये 07 से 18 सितंबर तक पैरालम्पिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. 62 मीटर का जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है, वो राजस्थान के देवेंद्र झाझाड़िया के नाम है. उनने ओलंपिक में 62.15 मीटर का रिकॉर्ड बनाया हुआ है. दोनों साथ जा रहे हैं रियो.

ओलंपिक सेरेमनी में बुलाया जगुआर, बेकाबू हुआ तो मार दी गोली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement