The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Panna Maharani Jeeteshwari Dev...

'विधवा' होने की वजह से मंदिर से निकाली गईं राजघराने की महारानी? वायरल वीडियो पर हंगामा

मंदिर से जुड़े लोगों ने पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं महिला ने उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाने की बात कही है.

Advertisement
Panna Maharani Jeeteshwari Devi arrested
जीतेश्वरी देवी पर जुगलकिशोर मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर हंगामा करने का आरोप है. (फोटो: आजतक/दीपक शर्मा)
pic
सुरभि गुप्ता
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 11:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के पन्ना में राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जीतेश्वरी देवी पर पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में हंगामा करने का आरोप है. वहीं जीतेश्वरी देवी ने कहा है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. उनकी तरफ से कोर्ट में जमानत अर्जी भी दी गई थी. हालांकि उसे खारिज कर दिया गया है. 

पन्ना राजघराने की महारानी पर आरोप

आजतक के दीपक शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक जीतेश्वरी देवी पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जुगलकिशोर मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर हंगामा करने का आरोप है. कृष्ण जन्मोत्सव रात 12 बजे शुरू हुआ था. इस दौरान जीतेश्वरी देवी आरती के बीच से उठीं और मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पुजारी से चंवर छीन लिया. आरोप है कि फिर उन्होंने भक्तों की तरफ देखकर गलत तरीके से चंवर डुलाया, अभद्रता की.

पन्ना के SDOP (सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर) राजीव सिंह भदौरिया ने बताया,

“7 सितंबर को जुगल किशोर मंदिर में हंगामा करने, आरती के दौरान व्यवधान डालने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जीतेश्वरी देवी की गिरफ्तारी की गई है. प्रथम दृष्टया जो साक्ष्य आए हैं, जो वीडियो फुटेज मंदिर प्रबंध समिति ने उपलब्ध कराए हैं, उसके अनुसार उनके खिलाफ साक्ष्य मौजूद हैं.”

पन्ना के SDOP ने बताया कि शिकायत में ये बात आई है कि वह शराब के नशे में थीं. 

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: आदिवासी लड़की को परेशान करते रहे, उसने इनकार किया तो घर में घुसकर कत्ल कर दिया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि मंदिर में महारानी को विधवा होने के नाते आरती करने से रोका गया. उनके साथ बदसलूकी की गई. 

वीडियो में आरती होते दिख रही है. इस बीच महिला गर्भगृह में जाकर आरती उठाने की कोशिश करती हैं. इस दौरान वो गिर जाती हैं. वहीं पंडित महिला को घसीटकर बाहर करते दिख रहे हैं. आवाज आ रही है, 'बाहर करो'. वीडियो में  महिला और मंदिर के लोगों के बीच बहस होते दिख रही है. पुलिस भी मौजूद है. सफेद कपड़ों में दिख रही महिला को पकड़ा जा रहा है, पुलिस महिला को टांग कर बाहर करते दिख रही है.

जीतेश्वरी देवी ने क्या कहा?

घटना को लेकर जीतेश्वरी देवी ने कहा है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा,

“65 हजार करोड़ का मामला है. आए दिन ऐसे केस होते रहते हैं. मंदिर के पुजारियों ने झूठा केस किया है. उन लोगों ने बुरा बर्ताव किया था. उन पर कोई FIR नहीं हुई.”

जीतेश्वरी देवी की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है. जीतेश्वरी देवी के वकील ने कहा है कि वो दोबारा जमानत याचिका दायर करेंगे. बता दें कि जीतेश्वरी देवी इससे पहले भी पारिवारिक विवाद के चलते जेल जा चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी कर रही हैं राजमाता सास के साथ फ्रॉड?

वीडियो: पन्ना रॉयल फैमिली के संपत्ति विवाद ने खड़ी की सास-बहू में दुश्मनी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement