पालघर साधु लिंचिंग मामले में कोर्ट ने क्या कहकर 10 आरोपियों को जमानत दे दी?
अप्रैल 2020 में दो साधुओं समेत तीन को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था.
Advertisement

पालघर में दो साधुओं समेत तीन की हत्या हुई थी. (फोटो इंडिया टुडे)
"इन दोनों के खिलाफ सीसीटीवी में पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और मौके पर मौजूद गवाह ने भी इनकी पहचान की है. आरोपियों की जो तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से लेकर फॉरेंसिक लैब भेजी गई थीं, वो इनकी असल तस्वीर से मेल खाती हैं."इसके अलावा जस्टिस डांगरे ने कहा,
"मृतकों पर पथराव करने में इन दोनों की भूमिका साफ दिखती है. राजेश राव ने मृतक कल्पवृक्ष गिरि महाराज पर डंडे से बेरहमी से हमला किया है और ये बात पंचनामे में भी दर्ज है. आरोपियों पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज किया जाता है."जिन आरोपियों को जमानत मिली हैं, उन्हें 25 हजार का मुचलका भरना है और साथ ही कोर्ट ने उन्हें मामले की सभी सुनवाइयों में शामिल होने का आदेश दिया है. क्या हुआ था पालघर में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूना अखाड़े के दो साधु 35 साल के सुशील गिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्ष गिरी अपने ड्राइवर नीलेश के साथ एक दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई के कांदिवली से गुजरात के सूरत जा रहे थे. कांदिवली से करीब 120 किलोमीटर का रास्ता भी तय कर लिया था. पीटीआई के अनुसार कुछ लोगों ने तीनों को रोक लिया और उन्हें गाड़ी से निकाल कर पीट-पीट कर मार डाला. बताया गया कि भीड़ को इनके चोर होने का शक था.