The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistani social media influen...

17 साल की पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार सना यूसुफ की हत्या, हमलावर ने घर में घुसकर मारी गोली

Sana Yousuf shot dead: एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्तौल लेकर शाम क़रीब 5 बजे अचानक सना के घर में घुस पहुंचा और गोली चला दी. सना युसूफ़ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (PIMS) में भेज दिया गया है.

Advertisement
Sana Yousuf shot dead
इस मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया है. (फ़ोटो- Instagram/sanayousaf22)
pic
हरीश
3 जून 2025 (Published: 03:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ़ की हत्या 2 जून को हत्या कर दी गई. सना यूसुफ महज 17 साल की थीं. वो टिक टॉक पर काफी मशहूर थीं. हमलावर ने उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मारी. इस्लामाबाद पुलिस ने उनकी हत्या के अगले दिन 3 जून को एक संदिग्ध की गिरफ़्तारी की है.

पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने ख़ुद X पर पोस्ट करके संदिग्ध की गिरफ़्तारी की सूचना दी. हालांकि, भारत में मोहसिन नक़वी का अकाउंट सुरक्षा कारणों से बैन है. पाकिस्तानी अख़बार डॉन ने उनके अकाउंट के हवाले से लिखा है,

इस्लामाबाद पुलिस ने सना यूसुफ़ की हत्या के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल और लड़की द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिया है. संदिग्ध ने हत्या की बात क़ुबूल कर ली है.

सना की मां फरजाना यूसुफ़ की शिकायत पर 2 जून को सुम्बल पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की थी. इसके आधार पर पाकिस्तान दंड संहिता (PPC) की धारा 302 (जानबूझकर हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

डॉन ने FIR की कॉपी के हवाले से रिपोर्ट किया कि एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्तौल लेकर शाम क़रीब 5 बजे अचानक सना के घर में घुस पहुंचा और गोली चला दी. सना युसूफ़ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (PIMS) में भेज दिया गया है.

इधर हमलावर वारदात के बाद मौके से भाग गया. शिकायत के मुताबिक़, सना यूसुफ़ की मां फरजाना ने बताया कि संदिग्ध मध्यम कद काठी वाला था और उसने काली शर्ट और पैंट पहन रखी थी. फरजाना ने दावा किया कि वो और उसकी भाभी लतीफ़ा शाह घटना की चश्मदीद गवाह हैं. अगर वो उसे व्यक्तिगत रूप से देखें, तो वो संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर सकती हैं.

सना चितराल की रहने वाली बताई जा रही हैं. वो अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज के लिए मशहूर थीं. उनके टिकटॉक अकाउंट पर लगभग 8 लाख और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स हैं. सना ज़्यादातर वीडियोज़ रोज़मर्रा की जिंदगी, चितराल की संस्कृति, महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा पर जागरूकता और युवाओं को प्रेरित करने वाले विषयों पर बनाती थीं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: पाकिस्तान की एक्ट्रेस हिना बायत ने बताया कि कराची एयरपोर्ट पर पानी खत्म हो गया, पाकिस्तानी जनता हुई नाराज़

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement