The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistani Man Creates Dating Website To Help Husbands Find Second Wives 35000 People Sign Up

मुसलमानों को दूसरी वाइफ दिलाएगी 'चायवाला' की ये वेबसाइट

डेटिंग और मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स में ये एकदम नया कॉन्सेप्ट है. लोगों को पसंद भी आ रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
Image: Facebook
pic
आशुतोष चचा
22 जून 2016 (Updated: 22 जून 2016, 12:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मैट्रिमोनियल और डेटिंग वेबसाइट्स की भीड़ में आई है सेकेंड वाइफ डॉट कॉम. लेकिन ये बाकी से थोड़ी अलग है. सिर्फ मुसलमानों के लिए है. मर्दों को दूसरी- तीसरी बीवी खोजने में हेल्प करेगी. आजाद चायवाला. पाकिस्तान के इन भाईसाहब ने बनाई है ये साइट. उनका क्लेम है कि ये वफादारी, हमारी परंपरा और मोरलिटी को ऊंचा उठाएगी. second wife पेशे से बिजनेसमैन आजाद बड़े एक्साइटेड हैं. कह रहे हैं कि वो अपने लिए दो और वाइफ तलाश रहे हैं. इसी वेबसाइट के जरिए. इस पर 35 हजार मेंबर्स रजिस्टर कर चुके हैं. मुसलमानों के बीच खूब फेमस हो रही है. वो कुरान के उस वाक्य को ध्यान में रखते हुए यहां आते हैं. "अपनी मर्जी की लड़की से शादी करो. दो या तान या चार. लेकिन अगर तुमको डर लगता है, कि इनको डील नहीं कर पाओगे. तो सिर्फ एक रखो." इसकी कामयाबी से इतना उत्साह बढ़ गया कि एक और बना डाली. polygamy डॉट कॉम. माने बहुविवाह वाली साइट है ये. इसका रौला मुस्लिम औरतों के बीच है. इसमें 7 हजार मेंबर्स जुड़ चुके हैं. वो भले खुश हैं इससे. उनके 'कस्टमर्स' भी मगन होंगे. लेकिन तमाम लोग इसे बेवकूफी भी कह रहे हैं. उनके हिसाब से इस तरह से बने रिलेशन में बड़ा रिस्क है. आजाद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बताते हैं कि लोगों के वन नाइट स्टैंड और सेक्स वर्कर के पास जाने से तो बेहतर ही है. वैसे मामला तो ये पाकिस्तान का है. लेकिन भारत में भी मुस्लिम पर्सनल लॉ के हिसाब से मुसलमान चार शादियां कर सकते हैं. तो भैया जहां धरम का मामला हो वहां सेंटर फ्रेश दबाकर बैठना चाहिए.

Advertisement