The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistani dossier reveals Indi...

'भारत ने किया था कराची पर हमला!' अब तो पाकिस्तान ने खुद कबूल लिया

Pakistan के Dossier-Marka-e-Haq के मुताबिक भारत ने Karachi को टारगेट किया था. पाकिस्तान ने माना है कि भारतीय हमले से लाहौर और रावलपिंडी भी बच नहीं पाए.

Advertisement
Pakistani dossier reveals India targeted karachi rawalpindi more sites during Operation Sindoor than acknowledged
पाकिस्तान के डोज़ियर में बताई गई लोकेशंस का भारत ने कोई जिक्र नहीं किया
pic
मानस राज
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 02:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारत ने पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) और पाकिस्तान(Pakistan) में स्थित 9 जगहों पर मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया. हमला तो आतंक के अड्डों पर किया गया लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी. भारत ने जब इसका जवाब दिया तो पाकिस्तान ने भारत के DGMO को फोन लगाया और सीजफायर की गुहार लगाई. कहा गया कि भारत के जवाबी हमलों ने पाकिस्तान को सीजफायर मांगने पर मजबूर कर दिया. भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया तो था कि उन्होंने कहां हमले किए. तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए. लेकिन अब पाकिस्तान की ओर से जारी एक दस्तावेज, डोज़ियर मरक़ा-ए-हक़ (Dossier-Marka-e-Haq), में कहा गया कि भारत ने जितना बताया, उससे कहीं अधिक ठिकानों पर हमला हुआ था.

पाकिस्तान ने 18 मई, 2025 को डोज़ियर मरक़ा-ए-हक़ जारी किया था. इसमें भारत द्वारा निशाना बनाए गए ठिकानों की जानकारी थी. डोज़ियर में कहा गया है कि भारत ने लंबी दूरी की मिसाइल्स और ड्रोन्स से हमला किया था. साथ ही उन हवाई ठिकानों (Pakistan Air Bases) के नाम भी बताए गए हैं जिन्हें भारत ने टारगेट किया था. इनमें से कुछ जगहों के नाम तो भारतीय सेनाओं की प्रेस कांफ्रेंस में लिए गए थे. लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो वाकई में चौंकाने वाले हैं. इस डोज़ियर को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि भारत ने भले इन ठिकानों का नाम नहीं लिया, लेकिन इन्हीं हमलों की वजह से पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की. तो समझते हैं कि पाकिस्तान के डोज़ियर में किन ठिकानों की बात की गई है. 

पाकिस्तान ने अपने प्रांतों के हिसाब से उन जगहों की लिस्ट जारी की है, जहां भारत ने हमले किए थे. 

पंजाब प्रांत
  • रावलपिंडी 
  • लाहौर 
  • मियांवाली 
  • सरगोधा 
  • डिंगा
सिंध प्रांत
  • कराची 
  • हैदराबाद
बलूचिस्तान
  • क्वेटा 
  • तुर्बत 
  • ग्वादर
खैबर-पख्तूनख्वा
  • पेशावर 
  • डेरा इस्माइल खान
गिलगिट-बाल्टिस्तान
  • स्कर्दू
एयर बेस
  • मुरीद एयर बेस 
  • रफ़ीक़ी एयर बेस 
  • मसरूर एयर बेस 
  • समुंगली एयर बेस

यह भी पढ़ें: भारत की जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के एयरबेस उड़ा दिए, उसकी ये वाली खूबी जान आप चौंक जाएंगे

पाकिस्तान के इस डोज़ियर पर भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. भारत ने इस लिस्ट में मौजूद कई ठिकानों मसलन कराची, ग्वादर, क्वेटा और समुंगली एयर बेस जैसे ठिकानों के बारे में पहले भी कुछ नहीं कहा था. लेकिन इस डोज़ियर ने उन चर्चाओं को वापस से हवा दे दी है जिसमें कहा गया था कि भारत की नौसेना ने कराची पर हमला कर दिया है. 

वीडियो: आसान भाषा में: 'कावेरी इंजन', जिससे आत्मनिर्भरता के साथ-साथ मिलेगी एयरफोर्स को नई ताकत

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement