गजब का मारू लगता है. हमको नहीं, कुछ लोगों को. लड़कियां देखते ही Awwww करने लगती हैं. पाकिस्तानी क्यूट एक्टर फवाद खान. फवाद का नया ऐड आया है. ऐड में फवाद बीवी को खुश कर रहे हैं. नाचकर या शक्ल दिखाकर नहीं. चाय बनाकर. पाकिस्तानी मीडिया ऐड को देखकर बोली, 'इसे देखने के बाद आप भी कहेंगी कि फवाद से शादी हो जाती काश.'
अब बात ऐड की. यू ऐड है तपाल दानेदार चाय का. तपाल दानेदार पाकिस्तानी चाय ब्रांड है. चाय के पाकिस्तानी चुस्सड़ों के बीच अच्छी खासी फेमस है ये ब्रांड. पर लोगों को ऐड में चाय से नहीं, फवाद खान से मतलब है. तो आप भी देख लियो फवाद का ऐड...
यू रा ऐड भई!
http://www.dailymotion.com/video/x3hl68k_tapal-danedar-tvc-featuring-fawaad-khan-tummeinauraikcupchai_school