कोहली को प्रपोज़ करने वाली कंदील ने मुफ्ती को ईद से पहले दिखाया चांद!
पाकिस्तान में ये मुफ्ती साहब ईद का चांद देखने वाली कमेटी के मेंबर हैं. लेकिन कंदील बलोच की वजह से वायरल हो गए मुफ्त में.
Advertisement

फोटो - thelallantop
"हमें क्या वास्ता गालिब जमाने भर की ईदों से हमारा चांद दिख जाए हमारी ईद हो जाए"
बेचारे मुफ्ती साहब! रमजान में चांद देखने की ख्वाहिश थी. उन्होंने अपना चांद तो देखा मगर ख्वाहिश बदनाम हो गई. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने वहां के मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ की सेल्फी और वीडियो अपलोड किया. पाकिस्तानी मीडिया में उसके बाद से मुफ्ती जी की लुग्दी बिखेरी जा रही है. लोग चटखारे भी लेने लगे हैं जब से कंदील ने मीडिया से कहा कि मुफ्ती साहब उनसे शादी करना चाहते हैं और उनकी मिन्नतों पर ही वे मिलने गईं. क्योंकि वो चाहते थे ईद के चांद से पहले वे कंदील को देखें. इस वीडियो को देख आपको 'डेढ़ इश्किया' के नसीरुद्दीन शाह भी याद आ सकते हैं. यहां भी बुढ़ापा है. शोखियां हैं. और कंदील का हुस्न है. उफ्फ! लिल्लाह, ये क्या हो गया? वीडियो वायरल होने के बाद से मीडिया में बेख़ता मुफ्ती का कंदील जल गया. इस वीडियो में एक होटल के लग्जरी कमरे में कंदील बलोच और मुफ्ती साहब साथ दिख रहे हैं. मुफ्ती सोफे पर विराजे हैं, कंदील उनसे सटकर सोफे के हत्थे पर बैठी हैं पाश्चात्य परिधानों में. सेल्फी स्टैंड लेकर वीडियो बना रही हैं. मुफ्ती साहब वीडियो बनता देख असहज हैं लेकिन कंदील की अप्रोच उन्हें हिलने नहीं देती. वे बोलती हैं, "ओह माय गॉड! ये कितने अच्छे हैं." मुफ्ती साहब फिर बताने की कोशिश करते हैं कि वे उनसे क्यों मिल रहे हैं. कंदील बलोच कौन : पाकिस्तानी मॉडल होने से ज्यादा उनका परिचय ये है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी ऊल-जुलूल एंटिक्स, विवादों और मादकता के कारण चर्चा में रहती हैं. कुछ वैसे ही जैसे भारत में राखी सावंत या पूनम पांडे हैं. याद करें, क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कहा था पाकिस्तानी टीम जीती तो न्यूड होकर नाचेंगी. उन्होंने विराट कोहली को भी वीडियो मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने प्रपोज़ किया और कहा, 'कोहली तुम्हारे लिए पागल हूं, मेरे लिए तुम अनुष्का को छोड़ दो।' मुफ्ती साहब कौन: पाकिस्तान की रूअते हिलाल कमिटी है. चांद दिखने का ऐलान करती है. मुफ्ती अब्दुल कवी उसके सदस्य हैं. कहा जा रहा है वो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की उलेमा विंग के हेड भी हैं. लेकिन पार्टी ने बयान जारी किया है कि मुफ्ती का पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं है. अब दोनों का कहना है खुद को फंसता देख मुफ्ती साहब घबरा गए हैं. सफाई दी कि मोहतरमा तावीज लेने आई थीं. ताकि उनकी परेशानियां दूर हो सकें. कि "वे खुद मिलना चाहती थीं. मैंने कहा अगर आप सारे रोज़े रखेंगी तो ही मैं मिलूंगा. कंदील ने कहा मैं रोज़े रख रहीं हूं. तो मैं मोहतरमा से मिला. वो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान से मिलना चाहती थीं. इसलिए भी वो मिलने आईं ताकि मैं उन्हें मिलवा सकूं. वो चर्चा में बने रहने के लिए ये सब कर रही हैं." वहीं कंदील ने कहा है, "मुफ्ती साहब ने मुझे मिलने के लिए बुलाया और शादी का ऑफर दिया. मैंने कहा मेरे दिल में तो सिर्फ इमरान खान हैं. तब मुफ्ती साहब बोले, वो तो बुजुर्ग हो चले हैं. तुम अभी जवान हो और मैं भी. तो मैं ये ही कहूंगी मुफ्ती साहब यंग हैं. उनका भी दिल कर सकता है. और मैं हूं भी इत्ती खूबसूरत." ये भी बोलीं, "मैंने मुलाकात की ख्वाहिश नहीं की थी. मुफ्ती साहब झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने खुद बुलाया था. कहते थे. ईद के चांद से पहले आप को देखना है." मुफ्ती साहब पर एक्शन हो सकता है.. इस्लामाबाद के पार्लियामेंट हाउस में सेनेटर हाफिज हम्दुल्लाह की सरपरस्ती में एक मजहबी बैठक हुई. बैठक में रूअते हिलाल कमिटी के कामों की चर्चा हुई. सरदार युसूफ ने बताया कि कमेटी में पहले नौ लोग थे. अब 26 हैं. इस पर राजा जफरुल हक ने कहा 26 लोग हो गए, फिर भी कमिटी को चांद नहीं दिखता. किसी ने कहा कमिटी में अब्दुल कवी भी हैं. इस पर हम्दुल्लाह ने मुफ्ती की वायरल वीडियो पर तंज कसा, "जब मुफ्ती साहब को रमजान में ही चांद दिख गया तो उन्हें फिर कहां चांद दिखेगा. जब मुफ्ती कवी जैसे लोग कमिटी में हैं तो क्यों न कंदील बलोच को भी चांद देखने के लिए रख लिया जाए." मुफ्ती साहब का मामला उलेमा कौंसिल में चला गया है. जिसके बाद एक्शन लिया जाएगा. ये रहा वो वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=vJkm3flB46g 'कोहली तुम्हारे लिए पागल हूं, मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो''तुमने हमें कहीं का नहीं छोड़ा अफरीदी, आई हेट यू, huuh'"जिस दिन हमें गुस्सा आ गया, तुम बचोगे नहीं मोदी!"