The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan super league crickters and teams full information

PSL: पेशावर के लिए 'जाल्मी' बन गए इमरान खान, अफरीदी

PSL के लिए शाहिद अफरीदी 92 लाख में 'पेशावर जाल्मी' टीम से खेलेंगे. इमरान इसी टीम के मेंटर होंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
23 दिसंबर 2015 (Updated: 23 दिसंबर 2015, 09:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीवी पे ऐड आता था. मनोरजंन का बाप आ रहा है. यानी आईपीएल आ रहा है. अब हमारी ही तरह पाकिस्तान में भी इंटरटेनमेंट और क्रिकेट से हचक के भरा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) आ रहा है. पूरी दुनिया के प्लेयर जुटेंगे. खेलेंगे. पइसा कमाएंगे. 5 टीमें बन गई हैं. इमरान खान 'पेशावर जाल्मी' टीम के मेंटर बनने के लिए भी तैयार हो गए हैं. शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, क्रिस गेल, ब्रैड हॉग जैसे खिलाड़ी पीएसएल में खेलेंगे. और हां, पीएसएल में इंडिया का एक भी प्लेयर नहीं खेलेगा. पीएसएल 4 से 23 फरवरी 2016 के बीच दुबई और शारजहां में खेला जाएगा. टीमों के नाम बताओ1. इस्लामाबाद यूनाइटेड 2. कराची किंग्स 3. लाहौर कलंदर्स 4. क्वेटा ग्लेडिएटर्स 5. पेशावर जाल्मी रूल रेगुलेशन? पीएसएल में टीमों के लिए 308 खिलाड़ी बोर्ड पर थे. यानी 308 में से खिलाड़ी चुने जाने थे. खिलाड़ियों को 5 कैटेगिरी प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर, इमरजिंग में बांटा गया. हर टीम में प्लेटिनम, डायमंड और गोल्ड से 3 और 4 विदेशी प्लेयर होना बेसिक शर्त है. PSL PAKISTANकिस कैटिगरी में मिलेगा कितना पैसाप्लेटिनम: 92 लाख डायमंड: 56 लाख गोल्ड: 33 लाख सिल्वर: 16 लाख इमरजिंग: 6 लाख 62 हजार रुपये शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, शेन वॉटसन, केविन पीटरसन, क्रिस गेल प्लेटिनम खिलाड़ी हैं पीएसएल के. यानी 92 लाख पक्के समझो इनके. शाहिद अफरीदी पेशावर जाल्मी टीम के लिए खेलेंगे.  यानी जिन क्रिस गेल को आईपीएल में खेलने के लिए 3 करोड़ 70 लाख रुपये मिलते थे, उन्हें अब PSL में 92 लाख से 'संतोष' करना होगा. पांचों टीमों के धुरंधरों के नाम बतइयो1. इस्लामाबाद यूनाइटेड: शेन वॉटसन, एंड्रे रसल, मिसबाह-उल-हक, मोहम्मद इरफान, ब्रेड हैडिन, शारजील खान, मोहम्मद समी 2. कराची किंग्स: शोएब मलिक, शकीब अल हसन, सोहेल तनवीर, इमद वसीमस, रवि बोपारा, मोहम्मद आमिर 3. लाहौर कलंदर्स: क्रिस गेल, डेवन ब्रावो, उमर अकमल, केवन कूपर 4. क्वेटा ग्लेडिएटर्स: केविन पीटरसव, सरफराज अहमद, अहमद शेहजाद, अनवर अली, जेसन होल्डर, उमर गुल 5. पेशावर जाल्मी:  शोएब अख्तर ,वहब रियाज, डेरन समी, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, क्रिस जॉर्डन, तमीम इकबाल अरे हां, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जॉन्स इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच होंगे. डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं थे. तो घर जाने को कह दिया गया. पर बाद में सब डॉक्यूमेंट पूरे थे तो दुबई से लाहौर आ पहुंचे हैं. पहले रोके गए थे, इस बात को डीन जॉन ने ट्वीट करके खारिज कर दिया. https://twitter.com/ProfDeano/status/678521149509251076

Advertisement