The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बिकाऊ है!

ऑनलाइन शॉपिंग के यही फायदे हैं. बेचने वाला उनके साथ उनके भाई शहबाज शरीफ को फ्री दे रहा है. अभी आउट ऑफ स्टाक है लेकिन...

Advertisement
Img The Lallantop
15 अप्रैल 2016 (Updated: 15 अप्रैल 2016, 08:39 IST)
Updated: 15 अप्रैल 2016 08:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शरीफ बिक रहे हैं. शरीफ माने नवाज़ शरीफ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री. आजकल पनामा पेपर वाले लोचे में रिश्तेदारों के पाप काटने लंदन गए हैं. वहीं किसी नें मौज ले ली और शरीफ को बदनाम कर दिया. EBay नाम की आनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है. किसी ने नवाज शरीफ के नाम का प्रचार लगा दिया बिकने के लिए. कीमत रखी गई 66200 पाउंड. अपने यहां के रुपिया में कीमत लगभग 62 लाख से ऊपर बैठती है. साइट में प्रोडक्ट टाइटल दिया गया है. 'Useless Pakistani PM Nawaz Sharif For Sale' इसी के साथ ख़ास विशेषताओं में लिखा गया है. 'इस्तेमाल किये जा चुके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ बिकने के लिए तैयार है. अब इनकी कोई जरुरत नहीं है. पैकिंग अथवा निर्देश उपलब्ध नहीं, खरीदने वाला इन्हें खुद कलेक्ट करे. विक्रेता छूने के लिए तैयार नहीं है. आज ही सेंट्रल लंदन से पिक करें. पूरा पता सेल पूरी होने के बाद बताया जाएगा. खरीदने वाले को ट्रांसपोर्ट का इंतजाम खुद करना होगा.' इसके अलावा उनके साथ उनके पूरे परिवार को भ्रष्ट बताया गया है. कहा गया है ये काम करने की स्थिति में भी नहीं हैं. इसलिए इनके साथ इनके भाई शहबाज़ शरीफ को मुफ्त दिया जा रहा है. सेल में अभी 6 दिन बाकी है. पर ज्यादा खुश न होइए भारत में शरीफ की डिलीवरी नहीं की जायेगी ऐसा साइट के डिलीवरी वाले कॉलम में साफ शब्दों में लिखा गया है. हालांकि वेबसाइट ने अब आइटम ब्लॉक्ड की सूचना लिख दी है. यानि की फिलहाल सर्च करने पर शरीफ बिकते हुए नजर नहीं आएंगे. पर मजे की बात ये है कि आइटम ब्लॉक्ड होने से पहले शरीफ पर 12 लोग 100 बोलियां लगा चुके थे. अब उनको शरीफ बेचे जाएंगे या नहीं लल्लन इस बात पर कुछ कह नहीं सकता.
स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे आदित्य ने एडिट की है.  

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement