The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Jailbreak Dozens Of I...

पाकिस्तान की मलीर जेल से 213 कैदी फरार, भूकंप से कमजोर दीवार तोड़कर भागे, अब तक 78 गिरफ़्तार

Pakistan Malir Jailbreak: पुलिस ने भाग रहे कैदियों को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन उनकी संख्या बहुत ज़्यादा थी. ऐसे में चेतावनी के लिए पुलिस को गोलियां चलाने पर मजबूर होना पड़ा. इस दौरान एक कैदी की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

Advertisement
Pakistan Malir Jailbreak
सिंध के IG के मुताबिक़, 78 कैदियों को दोबारा गिरफ़्तार कर लिया गया है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
3 जून 2025 (Published: 01:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान की एक जेल से सोमवार, 2 जून की देर रात 213 कैदी भाग गए (Inmates Escape Pakistani Jail). इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में हॉर्न बजाती पुलिस की गाड़ियां उनको वापस पकड़ने की कोशिश करते दिख रही हैं. जबकि बहुत से कैदी सड़कों पर इधर-उधर भाग रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि क़रीब 78 कैदियों को फिर से गिरफ़्तार किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना मलीर जेल की है. पुलिस अधिकारियों कहना है कि कैदियों ने जेल की बाहरी दीवार तोड़ दी. जो इलाक़े में आए भूकंप के कारण कमज़ोर हो गई थी. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. किसी को भी बिना पहचान बताए अंदर जाने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है.

‘आकर सरेंडर करें’

सिंध प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक यानी IG गुलाम नबी मेमन ने घटना को लेकर पाकिस्तान अख़बार डॉन से बात की. बताया कि मलीर जेल से 213 कैदी भाग गए. जिनमें से 78 को फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया है. जबकि बहुत सारे कैदी अब भी फरार हैं. बाक़ियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई जा रही हैं. आसपास के इलाक़ों में अभियान जारी है.

IG गुलाम नबी मेमन के मुताबिक़, भूकंप के कारण जेल में बंद लगभग 2,000 कैदियों को गिनती के लिए उनके बैरकों से बाहर लाया गया था. तभी वो भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे कैदियों को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन उनकी संख्या बहुत ज़्यादा था. ऐसे में चेतावनी के लिए पुलिस को गोलियां चलाने पर मजबूर होना पड़ा. इस दौरान एक कैदी की मौत हो गई और कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं.

IG साहब का कहना है कि भागे हुए उन कैदियों के साथ नरमी बरती जाएगी, जो स्वेच्छा से सरेंडर करेंगे. लेकिन जिन कैदियों को पुलिस जाकर पकड़ेगी, उनके साथ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री ने क्या बताया?

सिंध प्रांतके गृह और क़ानून मंत्री जियाउल हसन लांजार ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए घटना की जानकारी दी. बताया कि इलाक़े में भूकंप आया था. जिसके चलते जेल की दीवार टूट गई. ऐसे में जेल के अंदर से कैदी भागने लगे. उन्होंने कहा कि जेल से भागने की यह घटना पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है.

मंत्री जियाउल हसन लांजार ने आगे बताया कि पुलिस अधिकारी भागे हुए कैदियों की धरपकड़ में लगे हुए हैं. फ़रार कैदियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल जेल के हालात काबू में हैं.

वीडियो: पाकिस्तान ने रूस से झूठ बोला और पकड़ा भी गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement