The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Islamabad car blast in front of high court leaving many dead and injured

दिल्ली के बाद अब इस्लामाबाद में ब्लास्ट, हाई कोर्ट के बाहर खड़ी कार में धमाका, 5 की मौत

Islamabad Car Blast: शुरुआती जानकारी के मुताबिक वाहन में लगे एक सिलेंडर के फटने से यह विस्फोट हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में लोकल पुलिस के हवाले से बताया गया है कि विस्फोट के समय अदालत क्षेत्र में काफी भीड़ थी.

Advertisement
Pakistan Islamabad car blast in front of high court leaving many dead and injured
इस्लामाबाद में हाई कोर्ट के बाहर कार में हुआ ब्लास्ट. (Photo: ITG)
pic
सुबोध कुमार
font-size
Small
Medium
Large
11 नवंबर 2025 (Updated: 11 नवंबर 2025, 02:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में ब्लास्ट हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर खड़ी एक कार में हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20-25 लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस्लामाबाद स्थित अदालत के पार्किंग क्षेत्र में मंगलवार, 11 नवंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे एक जोरदार विस्फोट हुआ. धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक वाहन में लगे एक सिलेंडर के फटने से यह विस्फोट हुआ है. रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि विस्फोट के समय अदालत क्षेत्र में काफी भीड़ थी.

इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई

कई वकील इस हादसे में घायल हुए हैं. वहीं पांच लोगों की मौत हो गई है. पाक मीडिया के अनुसार अब तक 20-25 लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं और आसपास के क्षेत्र को सील कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विस्फोट के बाद कोर्ट की इमारत खाली करा दी गई है. इमारत के अंदर मौजूद लोगों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया और अदालती कार्यवाही रोक दी गई.

पाक मीडिया के अनुसार इस्लामाबाद के डीआईजी और कमिश्रर समेत फोरेंसिक टीम विस्फोट वाली जगह पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं. बचाव दल ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गौरतलब है कि इस्लामाबाद में यह ब्लास्ट भारत की राजधानी दिल्ली में कार ब्लास्ट के ठीक अगले दिन हुआ है. इससे पहले 10 नवबंर की शाम दिल्ली में स्थित लाल किले के सामने भी एक कार में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी और 20 लोग घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा", भूटान से पीएम मोदी का सख्त संदेश

हाल ही में हुआ था आतंकी हमला

इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान में एक आतंकी हमले की कोशिश भी हुई थी, जहां खैबर पख्तूनख़्वा के वाना शहर में अफगान सीमा के पास कथित तौर पर सेना के एक कॉलेज को निशाना बनाया गया था. पाक मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया गया था. कथित तौर पर एक आत्मघाती कार हमलावर और पांच अन्य आतंकवादियों ने रात भर कॉलेज पर हमला करने की कोशिश की थी.

वीडियो: दुनियादारी: आसिम मुनीर के पास होगा पाकिस्तान के परमाणु बम का बटन, भारत के लिए क्या संकेत?

Advertisement

Advertisement

()