15 जून 2016 (Updated: 15 जून 2016, 12:35 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
भारत में बहुत नकली नोटों की भरमार है. सरकार बहुत कोशिश करती है कि नकली नोटों का व्यापार न हो. हमारे यहां के चंट नोट छाप लेते हैं, लेकिन न छापें तो पड़ोसी देशों से इनके आने की खबर सुनने को मिल ही जाती है. लोग पकड़ाते हैं, और नोट भी पकड़ाते हैं. जब खुद की जेब से नोट पकड़ाते हैं, तो दुःख होता है. फर्जीपने की खबर इस बार फिर से मिल गई. लेकिन इस बार थोड़ा अजीब सा केस पकड़ में आया है. पता चला है कि सिर्फ नोट ही नहीं. पड़ोसी देश अब 10 रुपये के नकली सिक्के भी भारत में भेजने लगा है.
सोमवार को राजस्थान में गोविन्दगढ़ रोड पर पुलिस ने एक आदमी को देखा. पुलिस को आदमी के व्यवहार में थोड़ा शक हुआ. तो उसे अरेस्ट कर लिया गया. आदमी का नाम महावीर था. वो बड़ौदामेव का रहने वाला है. पूछताछ पर उस आदमी ने नकली नोटों की तस्करी की बात कबूली. उसके पास से एक-एक हजार के 50 नकली नोट मिले. ऐसा पहली बार नहीं है कि नकली नोट चलाने के मामले में मेवात के गिरोह के कनेक्शन की बात सामने आई हो . इससे पहले भी तीन मामलों में गिरोह का कनेक्शन साबित हो चुका है.
लेकिन इस बार उसने जो बात कही उसे हजम करना थोड़ा मुश्किल था. उसने बताया कि पड़ोसी देश से 10 रुपये के नकली सिक्के भी भारत में आते हैं. और इतना ही नहीं उनका खूब चलन भी है. नकली नोटों की तरह ही ये सिक्के भी इस तरह से डिजाईन किये गए हैं. कि इनकी पहचान बड़ी मुश्किल से हो पाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नकली सिक्के में गोल्डन घेरा असली सिक्के के कम्पैरिज़न में चौड़ा होता है. और इसके सारे अक्षर भी साफ़ नहीं होते. जबकि असली सिक्का तो असली है. इसके सारे अक्षर बिलकुल साफ़ और सटीक होते हैं. इसलिए सिक्कों के लेन-देन में भी अब थोड़ी सतर्कता बरतियेगा.
जब हमें नकली सिक्के की बात पता चली तो पहले तो 440 वोल्ट का झटका लगा. फिर थोड़ी हंसी भी आई. अरे भाई! 10 के फर्जी सिक्के बनाने में तुम्हे क्या बचेगा. 2 जून की रोटी भी नहीं मिल पाएगी उससे. नकली सिक्के की तस्करी की बात सुनकर हमें प्रेम चोपड़ा का एक डायलॉग याद आ गया. 'नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या'.
ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे, रमन जायसवाल ने की है.