The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan: I am being mistreate...

'मेरे हिंदू होने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुझे दे रहा है सजा'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का आरोप. बोले- पाक में प्यार मिला, रहना वहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
12 जून 2016 (Updated: 12 जून 2016, 09:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडिया से मैच होता था. तो वो पाकिस्तान की तरफ से हमारे बल्लेबाजों के पीछे बॉल लेकर पड़ा रहता. दांत दिखाते हुए गेंद डालता. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया. पाकिस्तानी टीम की तरफ से बॉलिंग करते थे, लेकिन अब सितारे गर्दिश में हैं. इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में दानिश कनेरिया पर मैच फिक्सिंग का आरोप है. लाइफटाइम बैन लगा हुआ है. जाहिर है वो इस बात से नाखुश होंगे. लेकिन अब दानिश इस बात से गुस्सा गए हैं. बोले,
'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे साथ ये सब इसलिए कर रहा है. क्योंकि मैं हिंदू हूं. इसलिए मुझे हिंदू होने की सजा दी जा रही है. पाकिस्तान के लोग मुझसे प्यार करते हैं लेकिन पीसीबी में बैठे कुछ लोगों की वजह से मुझे बेइज्जी झेलनी पड़ रही है. मैंने खुद पर से बैन हटाने के लिए नवाज शरीफ को खत लिथा था. पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान और नजम सेठी को भी कई बार खत लिखा. पर किसी ने मेरी न सुनी. पैसों की तमाम दिक्कतों से गुजरा हूं.'
बता दें कि वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के बाद दानिश ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिनने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लिए हैं. दानिश ने कहा, 'पीसीबी जीरो टॉलरेंस की बात करती है. लेकिन वो अपने रूल्स सभी लोगों पर लागू नहीं करती है. शायद मेरे साथ इसलिए ही भेदभाव हुआ. पाकिस्तान में रहकर मैंने कभी दवाब महसूस नहीं किया. इसलिए मुझे रहना पाकिस्तान में ही है.'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement