'मेरे हिंदू होने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुझे दे रहा है सजा'
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का आरोप. बोले- पाक में प्यार मिला, रहना वहीं है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे साथ ये सब इसलिए कर रहा है. क्योंकि मैं हिंदू हूं. इसलिए मुझे हिंदू होने की सजा दी जा रही है. पाकिस्तान के लोग मुझसे प्यार करते हैं लेकिन पीसीबी में बैठे कुछ लोगों की वजह से मुझे बेइज्जी झेलनी पड़ रही है. मैंने खुद पर से बैन हटाने के लिए नवाज शरीफ को खत लिथा था. पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान और नजम सेठी को भी कई बार खत लिखा. पर किसी ने मेरी न सुनी. पैसों की तमाम दिक्कतों से गुजरा हूं.'बता दें कि वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के बाद दानिश ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिनने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लिए हैं. दानिश ने कहा, 'पीसीबी जीरो टॉलरेंस की बात करती है. लेकिन वो अपने रूल्स सभी लोगों पर लागू नहीं करती है. शायद मेरे साथ इसलिए ही भेदभाव हुआ. पाकिस्तान में रहकर मैंने कभी दवाब महसूस नहीं किया. इसलिए मुझे रहना पाकिस्तान में ही है.'