The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Halts Indian Sikh Woman Deportation To India Who Married Pakistani Citizen

ननकाना साहिब गई भारतीय महिला ने पाकिस्तानी से शादी कर ली, अब पाकिस्तान वापस नहीं आने दे रहा

48 साल की सरबजीत कौर 4 नवंबर को एक धार्मिक जत्थे के साथ भारत से पाकिस्तान गई थीं. यह जत्था पाकिस्तान में गुरु नानक देव की 556वीं जयंती समारोह में शामिल होने ननकाना साहिब पहुंचा था. रिपोर्ट के मुताबिक वहां पहुंचने के बाद सरबजीत एक पाकिस्तानी नागरिक नासिर हुसैन के साथ रिलेशनशिप में आ गईं.

Advertisement
Pakistan Halts Indian Sikh Woman Deportation
भारतीय सिख महिला के डिपोर्ट करने पर पाकिस्तान ने लगाई रोक. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति पांडे
7 जनवरी 2026 (Published: 11:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने भारतीय मूल की एक सिख महिला के भारत लौटने पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि महिला को 5 जनवरी को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत डिपोर्ट करना था. लेकिन आखिरी वक्त पर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 साल की सरबजीत कौर 4 नवंबर को एक धार्मिक जत्थे के साथ भारत से पाकिस्तान गई थीं. यह जत्था पाकिस्तान में गुरु नानक देव की 556वीं जयंती समारोह में शामिल होने ननकाना साहिब पहुंचा था. रिपोर्ट के मुताबिक वहां पहुंचने के बाद सरबजीत एक पाकिस्तानी नागरिक नासिर हुसैन के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. उन्होंने नासिर से शादी कर ली और कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपना लिया. साथ ही अपना नाम बदलकर नूर हुसैन कर लिया. आरोप है कि नासिर से शादी करने के बाद से ही सरबजीत पाकिस्तान में अवैध ढंग से रह रही थीं.

हालांकि, सरबजीत को भारत नहीं आने देने को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. यह भी साफ नहीं हो पाया है कि दोबारा उन्हें भारत भेजने की प्रक्रिया कब और कैसे शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कर्ज में फंसे किसान की किडनी किसने निकाली? इन डॉक्टरों के नाम सामने आए

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों ने यह संकेत जरूर दिया कि सरबजीत की शादी, वीजा स्टेटस और सिटीजनशिप संबंधित सभी याचिकाएं लाहौर हाई कोर्ट में विचाराधीन हैं.

सोशल मीडिया पर सरबजीत के पाकिस्तान में शादी करने का एक 18 मिनट का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद वहां विवाद हो गया. बताया गया कि विवाद के बढ़ने पर पाकिस्तानी पुलिस ने 13 नवंबर, 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में छोड़ दिया गया. क्योंकि, उस वक्त सरबजीत के तीर्थ वीजा की मियाद खत्म नहीं हुई थी.

बाद में 18 नवंबर को सरबजीत और उनके पाकिस्तानी पति ने लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की. इसमें उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए लाहौर हाई कोर्ट ने पुलिस को दोनों के निजी जीवन में दखल न देने का निर्देश दिया था.

वीडियो: अंकिता भंडारी मर्डर केस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या निर्देश दिया?

Advertisement

Advertisement

()