The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Ex PM Imran Khan Sisters Came To Meet Him In JaiL Police Misbehaved Them

पाकिस्तान में इमरान खान की 3 बहनों को सड़क पर घसीटा, हिरासत में लिया, भाई से मिलने नहीं दिया

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा कि इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान जेल के बाहर शांति से बैठी थीं, तभी पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की. पार्टी ने आरोप लगाया कि इमरान की बहनें उनसे न मिल सकें, इसके लिए सरकार ने हर तरह के हथकंडे अपनाए.

Advertisement
Pakistan Ex PM Imran Khan Sisters Came To Meet Him In JaiL Police Misbehaved Them
इमरान खान की बहनें. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
19 नवंबर 2025 (Updated: 19 नवंबर 2025, 01:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों के साथ बदसलूकी हुई है. रावलपिंडी पुलिस ने उनकी बहनों को गलत तरीके से हिरासत में लिया. उन्हें कथित तौर पर सड़कों पर घसीटा गया. उनके साथ मारपीट की गई. यह सब तब हुआ जब वे मंगलवार 18 नवंबर को इमरान खान से मिलने रावलपिंडी की अदियाला जेल पहुंची थीं.

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने X पोस्ट में कहा कि इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान जेल के बाहर शांति से बैठी थीं, तभी पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की. पार्टी ने आरोप लगाया कि सिर्फ खान की बहनें ही नहीं, बल्कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की मंत्री मीना खान अफरीदी, सांसद शाहिद खट्टक और कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी पुलिस ने मारपीट की.

Imran Sisters
इमरान खान की बहनों को लेकर पार्टी का पोस्ट.

PTI ने कहा कि इमरान खान को उनके परिवार से मिलने का अधिकार अदालत ने दिया है. लेकिन सरकार ने इन मुलाकातों को काफी तकलीफों भरा बना दिया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पार्टी की तरफ से पोस्ट किए गए एक वीडियो में अलीमा और उज्मा, नोरीन को संभालते हुए दिखाई दे रही हैं. जबकि नोरीन काफी डरी हुई नजर आ रही हैं. अलीमा कहती हैं कि उन्हें सड़क पर घसीटा गया.

इमरान की बहन नौरीन खान ने एक वीडियो में कहा, 

“मैं वहां पर खड़ी थी. पुलिसवाली आई और मुझे पकड़कर जमीन पर फेंका, मुझे तो समझ में नहीं आया. एक पुलिसवाली थी, मुझे लगा कि वह इसी काम के लिए आई थी. बाजू पकड़कर टांगों से घसीटा. ये बहुत अफसोसनाक है कि वे इस हद तक गिर सकते हैं. पंजाब पुलिस दरिंदा है.”

Imran Sister
PTI का पोस्ट.

घटना के बाद इमरान की एक दूसरी बहन ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें सड़कों पर घसीटा. ऐसा करते हुए उन्हें शर्म भी नहीं आई. वहीं, PTI ने आरोप लगाया कि इमरान की बहनें उनसे न मिल सकें इसके लिए सरकार ने हर तरह के हथकंडे अपनाए. आरोप लगाया कि जहां इमरान की बहनें खड़ी थीं, वहां की सारी लाइटें बंद कर दी गईं. इसके बाद उनके साथ मारपीट की.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. वह अल-कादिर ट्रस्ट मामले में सजा काट रहे हैं. इस मामले में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप थे. जनवरी 2025 में अदालत ने खान को 14 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा उनके खिलाफ तोशाखाना केस, सिफर केस जैसे अन्य मामले भी हैं. उनकी पार्टी PTI इन्हें राजनीतिक साजिश बताती है.

वीडियो: दुनियादारी: क्या पाकिस्तान की सियासत बदलने वाली है? इमरान खान के बेटों की चर्चा क्यों?

Advertisement

Advertisement

()