The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • MEA India Press says Confrenc...

पाकिस्तान पर दूसरे हमले के बाद सामने आई सरकार, भारतीय विमान गिराने के दावे पर भी जवाब दिया

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम पर हमलाकर पाकिस्तान ने भारत को उकसाया था.

Advertisement
India Pakistan
भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने वाला देश है.
pic
सौरभ
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 07:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'भारत ने पाकिस्तान को नहीं उकसाया है, बल्कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आम नागरिकों की हत्या कर पाकिस्तान ने हमें उकसाया है.' 

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ किया कि 6-7 मई की रात सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर निशाना बनाया. यह भारत की तरफ से उकसावा नहीं था. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पाकिस्तान के उकसावे का जवाब था. पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमलाकर भारत को उकसाया था.

मिस्री ने कहा कि भारत ने यह साफ कर दिया था कि भारत ने केवल आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की है. पाकिस्तान के किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. 

इस प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को ड्रोन और मिसाइलों से भारत के अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे अहम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत की इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.

इस हिमाकत के बाद जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान पर कार्रवाई की. भारत की इस कार्रवाई में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया. साथ ही अन्य जगहों पर भी पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचा है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, 

"हमने पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया. हमारी कार्रवाई पूर्व चेतावनी के बाद की गई और उसका उद्देश्य अपने नागरिकों और संपत्तियों की रक्षा करना था."  

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव ने पाकिस्तान के कई दावों पर स्पष्ट जवाब दिया. ब्रीफिंग के बाद एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनकी सेना ने हमारे फाइटर प्लेन गिरा दिए है. इस पर मिस्री ने जवाब दिया कि

“इसमें कोई अचरज की बात नहीं है. पाकिस्तान 1947-48 युद्ध से ही झूठ बोलता आ रहा है. इस बार भी झूठे दावे किए जा रहे हैं.”

मिस्री ने कहा कि अब यह साफ हो चुका है कि पाकिस्तान दुनियाभर के देशों में आतंकवाद फैलाने वाला देश है. वह आतंकवादियों को पनाह देता है. उन्होंने कहा कि इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था और पाकिस्तान उसे 'शहीद' कहता है.

vikram
आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना की तस्वीर दिखाते विदेश सचिव विक्रम मिस्री.

मिस्री ने इस दौरान वह तस्वीर भी दिखाई जिसमें आतंकी कमांडर के जनाज़े में पाकिस्तानी सेना और पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए थे. 

वीडियो: पाक-आर्मी द्वारा पूंछ के इलाकों में फायरिंग, कैमरे पर क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement