The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Balochistan Quetta Blast, 9 dead, 32 injured

पाकिस्तान के क्वेटा में जोरदार धमाका, धुएं के गुबार से भरा आसमान, 9 की मौत, 32 जख्मी

Quetta Blast: घायलों और मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया. मृतकों और घायलों में सुरक्षाबल के जवान भी शामिल हैं. अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

Advertisement
Pakistan Balochistan Quetta Blast, 5 dead, 19 injured
जोरदार धमाके की फुटेज भी सामने आई है. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
30 सितंबर 2025 (Published: 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्वेटा में मंगलवार 30 सितंबर को जोरदार धमाका हुआ. ब्लास्ट पूर्वी हिस्से में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय के पास हुआ. विस्फोट के बाद भारी गोलीबारी की भी आवाजें सुनाई दीं. हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 32 से ज्यादा लोग घायल हैं. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास का आसमान धुएं के गुबार से भर गया. पुलिस ने विस्फोट की जांच शुरू कर दी है.

क्वेटा में ब्लास्ट, 9 की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की ओर से इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. बचाव दल और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. घायलों और मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया. मृतकों और घायलों में सुरक्षाबल के जवान भी शामिल हैं. अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. दावा किया जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था. इसमें सुसाइ़ड बॉम्बर की भी मौत हो गई है.

बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान के निर्देश पर BMC अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भी इसी तरह के अलर्ट जारी किए गए. सभी सलाहकारों, डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, नर्सों और पैरामेडिक्स को हताहतों की देखभाल के लिए इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

कितना भयानक था विस्फोट

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट कैसे और क्यों किया गया, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. विस्फोट इतना भयानक था कि कई किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दीं. विस्फोट से आसपास के घरों और व्यावसायिक इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इससे संवेदनशील इलाके में दहशत फैल गई. इसके फौरन बाद इलाके में गोलियों की आवाज गूंज उठी. वहीं, खबर लिखे जाने तक किसी ग्रुप ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

सीएम ने की हमले की निंदा

वहीं, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने विस्फोट की निंदा की है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि वह शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. 

CM Baloochistan
बलूचिस्तान के सीएम ने जताया दुख. 
क्वेटा में पहले भी हुआ था धमाका

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब क्वेटा में ब्लास्ट की खबर सामने आई हो. इससे पहले 2 सितंबर को भी पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था. उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी यहां जोरदार धमाका हुआ था. इस धमाके में सीएम मेंगल बच गए थे. लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.

वीडियो: दुनियादारी: बलूचिस्तान में लगातार हमले क्यों हो रहे?

Advertisement

Advertisement

()