The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Army chief Asim Munir...

'लापता' बताए गए पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर टैंक पर चढ़े, बोले- 'भारत ने सैन्य जुर्रत की तो...'

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत को गीदड़ भभकी दी है. उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का पाकिस्तान सख्ती से जवाब देगा. पहलगाम हमले के बाद वह लगातार गायब दिख रहे थे.

Advertisement
Pakistan Army Chief
पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर (बाएं से दूसरे) ने भारत की कार्रवाइयों पर बोला है. (तस्वीर- एपी)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
5 मई 2025 (Updated: 5 मई 2025, 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से 'लापता' पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Asim Munir) की टैंक पर चढ़े एक फोटो सामने आई है. उन्होंने भारत को धमकी दी है कि किसी भी सैन्य कार्रवाई का तुरंत जवाब देने के लिए पाकिस्तान तैयार है. पहलगाम हमले के बाद से मुनीर सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखना बंद हो गए थे. कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी सेना के मुखिया खुफिया तौर पर काम कर रहे हैं और उनके आने-जाने की खबर किसी को नहीं होती. मुनीर का ये बयान तब आया है, जब भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चर्चाएं उफान पर हैं.

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गुरुवार, 1 मई को एक सैन्य अभ्यास के दौरान आसिम मुनीर ने एक टैंक पर खड़े होकर सैनिकों को संबोधित किया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, 

इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का पाकिस्तान कड़ा जवाब देगा. किसी भी कीमत पर पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अडिग है. 

ये भी देखेंः पहलगाम हमले के पीछे आसिफ मुनीर, पाकिस्तान आर्मी के पूर्व अफसर का दावा

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी पूरी है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने मुनीर के इस बयान को पाकिस्तान की जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश बताया है. अखबार ने लिखा, 

पाकिस्तान सालों से राजनीतिक विभाजन और आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इन परेशानियों ने पाकिस्तानियों की अपनी सेना के प्रति निष्ठा कमजोर की है. ऐसे में उनकी भारत को चेतावनी देने वाले बयान को सेना की ताकत दिखाने और जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया, “मुनीर का रिएक्शन राजनीतिक बयानबाजी से कहीं ज्यादा है. एक्सपर्ट उन्हें भारत के एक कट्टरपंथी विरोधी के तौर पर मानते हैं, जिसका मानना है कि नई दिल्ली से पाकिस्तान का संघर्ष मूलतः धार्मिक है.”

क्या कहा था मुनीर ने?

पहलगाम हमले से पहले आसिम मुनीर के बयान इस दावे की तस्दीक भी करते हैं. मुनीर ने पाकिस्तानियों से अपने बच्चों को हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अंतर के बारे में बताने के लिए कहा था, जो पाकिस्तान बनने का आधार हैं. पाकिस्तान जनरल ने कहा था,

हमारे पूर्वजों का मानना ​​था कि हम जीवन के हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं. हमारा धर्म अलग है. हमारे रीति-रिवाज अलग हैं. यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी. 

कश्मीर को उन्होंने ‘गले की नस’ बताया था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मुनीर को कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि कोई विदेशी चीज कैसे गले में अटक सकती है? कश्मीर भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध कब्जाए गए इलाकों को खाली करना है।

वीडियो: भारत ने पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाया, इसके बाद पाकिस्तान होगा परेशान!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement