The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan agreed to take back grooming gang members but put this condition know details

'यौन अपराधियों को वापस तो ले लेंगे, लेकिन...', पाकिस्तान ने ब्रिटेन के सामने 'मुनीर वाली' शर्त रख दी

एक रिपोर्ट के मुताबिक Pakistan के गृह मंत्री Mohsin Naqvi ने British High Commissioner जेन मैरियट के साथ बंद कमरे में हुई मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा था. हालांकि हाई कमिश्नर ने अभी तक इस पर कोई सहमति नहीं दी है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Pakistan agreed to take back grooming gang members but put this condition know details
पाकिस्तान ने कथित तौर पर ब्रिटेन को लेन-देन का यह प्रस्ताव दिया है. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
8 दिसंबर 2025 (Updated: 8 दिसंबर 2025, 02:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने कथित तौर पर ब्रिटेन से कहा है कि वह ग्रूमिंग गैंग यानी यौन अपराधों के दोषियों को वापस लेने के लिए तैयार है, लेकिन इसके बदले ब्रिटेन उसके कुछ राजनीतिक विरोधियों को वापस सौंपे. एक अमेरिकी आउटलेट, ड्रॉप साइट न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने ब्रिटेन को प्रस्ताव दिया है कि वह कारी अब्दुल रऊफ और आदिल खान जैसे ग्रूमिंग गैंग के सदस्यों को वापस ले लेगा. लेकिन इसके बदले शर्त रखी है कि ब्रिटेन पूर्व पीएम इमरान खान के विशेष सहायक शहजाद अकबर और पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल राजा को प्रत्यर्पित करे.

मोहसिन नकवी ने रखा था प्रस्ताव: रिपोर्ट

इंडिया टुडे के मुताबिक शाहज़ाद अकबर और आदिल राजा दोनों अप्रैल 2022 से निर्वासन झेल रहे हैं और फिलहाल ब्रिटेन में रह रहे हैं. दोनों को पाकिस्तानी डिफेंस फोर्सेज के चीफ असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कट्टर आलोचक माना जाता है. ड्रॉप साइट न्यूज़ ने बताया कि गुरुवार, 4 दिसंबर को पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट के साथ बंद कमरे में हुई मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा था. 

हालांकि मीटिंग के बाद जारी आधिकारिक बयान में दोनों पक्षों के बीच "सुरक्षा सहयोग" और "फर्जी खबरों का मुकाबला" जैसे मुद्दों पर चर्चा की बात कही गई थी. लेकिन रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह बातचीत एक लेन-देन की डील पर थी. कथित तौर पर पाकिस्तान ने कहा है कि अगर लंदन शहजाद अकबर और यूट्यूबर आदिल राजा को सौंप देता है, तो इस्लामाबाद ब्रिटिश नागरिकता छीने गए पाकिस्तानी मूल के यौन अपराधियों के लिए ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स जारी करेगा.

क्या है पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग?

मालूम हो कि पाकिस्तानी पुरुषों के उस ग्रुप को ग्रूमिंग गैंग कहा जाता है, जो ब्रिटेन की छोटी उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करते थे. यह लोग लड़कियों को धमकाते थे, उनके साथ गैंगरेप करते थे. जब इस भयावह सेक्स रैकेट की जानकारी दुनिया के सामने आई तो हर कोई चौंक गया था. एक मामले में तो एक रात में 30-40 लोगों ने मिलकर एक लड़की के साथ रेप किया था. अलग-अलग रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ब्रिटेन में 1990 के दशक में अंत में ऐसे गिरोहों की शुरुआत हुई थी. 2010 के दशक में ऐसे गिरोहों की खूब चर्चा होने लगी थी. अगस्त 2014 की एक सोशल वर्कर की रिपोर्ट बताती है कि 1997 से 2013 तक ब्रिटेन के 'रॉदरहैम' शहर में लगभग 1,400 बच्चों का यौन शोषण किया गया था.

यह भी पढ़ें- जयशंकर के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, आतंक पर सेना की भूमिका से इनकार

ड्रॉप साइट न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से यह जो प्रस्ताव दिया गया है, उस पर ब्रिटेन के हाई कमिश्नर ने अभी तक सहमति नहीं दी है. साथ ही UK में इसे लेकर कानूनी अड़चनें भी आ सकती हैं. क्योंकि वहां के जजों को राजनीतिक मकसद से की गई प्रत्यर्पण के अनुरोध को मंजूरी देने की मनाही है.

वीडियो: एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी आर्मी की सच्चाई बता दी, पाकिस्तान तुरंत बचाव करने आ गया

Advertisement

Advertisement

()