The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan 800 million dollars from Asian Development Bank ADB UNSC Taliban committee chairman India protests

पाकिस्तान की झोली में आए 22,559 करोड़, UNSC में मिला अहम पद, बड़ा 'लड्डू' जुलाई में मिलेगा

ADB ने पाकिस्तान को लगभग 800 मिलियन डॉलर यानी करीब 6,871 करोड़ रुपये (लगभग 22,559 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) का नया पैकेज मंजूर किया है. इससे पहले मई में पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से भी 1 अरब डॉलर यानी करीब 8,500 करोड़ रुपये (लगभग 28,199 पाकिस्तानी रुपये) की मदद मिली थी.

Advertisement
Shehaz Sharif, Pakistan, Pakistan ADB, Asian Development Bank
पाकिस्तान को UNSC में अहम जिम्मेदारी मिली है. (PTI)
pic
मौ. जिशान
4 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 05:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान को एक तरफ एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से बड़ा आर्थिक पैकेज मिला है, तो दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में उसे अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत दुनियाभर में पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगाह बताने का अभियान चला रहा है. ऐसे में ताजा घटनाक्रम भारत के लिए चिंता का सबब है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ADB ने पाकिस्तान को लगभग 800 मिलियन डॉलर यानी करीब 6,871 करोड़ रुपये (लगभग 22,559 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) का नया पैकेज मंजूर किया है. इससे पहले मई में पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से भी 1 अरब डॉलर यानी करीब 8,500 करोड़ रुपये (लगभग 28,199 पाकिस्तानी रुपये) की मदद मिली थी.

भारत ने इस मदद का विरोध करते हुए कहा कि पाकिस्तान का यह पैसा विकास के बजाय सेना और आतंकवादी गतिविधियों में जा सकता है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को उजागर किया. भारत ने कर्ज देने वाली कई ग्लोबल बॉडीज से भी संपर्क साधा. उनसे पाकिस्तान को आर्थिक मदद या बेलआउट पैकेज ना देने की अपील की गई.

भारत ने ADB को बताया कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर है. 2018 में उसका टैक्स राजस्व GDP का 13 फीसदी था, जो 2023 में घटकर सिर्फ 9.2 फीसदी रह गया है. साथ ही ADB और IMF से मिले लोन प्रोग्राम के बावजूद पाकिस्तान बार-बार जरूरी आर्थिक सुधार करने में नाकाम रहा है. भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना आर्थिक मामलों में बहुत दखल देती है, जो वैश्विक वित्तीय संस्थाओं के लिए खतरे की बात है.

इसी बीच UNSC में पाकिस्तान को 1988 तालिबान प्रतिबंध समिति का अध्यक्ष बना दिया गया है. यह समिति तालिबान से जुड़े लोगों और संगठनों पर पाबंदियां लगाने का काम करती है. इसके अलावा पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी समिति (1373) का उपाध्यक्ष और कुछ अन्य महत्वपूर्ण ग्रुप्स का सह-प्रमुख भी बनाया गया है. इतना ही नहीं, जुलाई 2025 में पाकिस्तान UNSC का भी अध्यक्ष बनेगा.

2022 में भारत भी आतंकवाद विरोधी समिति का अध्यक्ष रह चुका है. उस समय भारत ने हमेशा पाकिस्तान पर UN घोषित आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया था. भारत ने ओसामा बिन लादेन का भी उदाहरण दिया, जो पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना द्वारा मारा गया था.

हालांकि, भारत को भी ADB से अच्छी खबर मिली है. ADB भारत में शहरी ढांचे के विकास के लिए अगले पांच सालों में थर्ड पार्टी पूंजी समेत 10 अरब डॉलर (करीब 85,899 करोड़ रुपये) खर्च करेगा. इससे मेट्रो, RRTS और जल-स्वच्छता जैसी सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा.

फिलहाल, पाकिस्तान को मिल रही आर्थिक और कूटनीतिक राहत पर भारत की नजर टिकी हुई है. भारत आगे भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात मजबूती से रखेगा.

वीडियो: किताबवाला: पाकिस्तान, कारगिल वॉर, इराक वॉर पर पूर्व आर्मी चीफ ने क्या बता दिया?

Advertisement