The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pak Force Claims It Forced Indian Jets to Retreat in Panic After War Alert of Attaullah Tara

"भारत के Rafale और सुखोई को भगा दिया" पाकिस्तानी मीडिया का ऊल-जलूल दावा

Pahalgam Attack Raw: पाकिस्तान के एक मंत्री ने पहले दावा किया कि भारत कभी भी उन पर हमला कर सकता है. इसके बाद वहां की मीडिया में कुछ और भी 'बिना सिर-पैर' के दावे हो रहे हैं.

Advertisement
Pak Claims About Rafale
पाकिस्तान के सरकारी न्यूज चैनल को भारत में बैन कर दिया गया. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
1 मई 2025 (Published: 02:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का एक बयान आया. तरार ने 30 अप्रैल की सुबह-सुबह कहा कि उनके पास एक विश्वसनीय खुफिया जानकारी है. उनके मुताबिक, उनके बयान के अगले 24 से 36 घंटों के भीतर भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर देता. 

तरार की खुफिया जानकारी की विश्वसनीयता पर सवाल उठना लाजिमी है. क्योंकि ये दावा 'बिना सिर-पैर' का था. तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच तनाव तो बढ़े हैं लेकिन हमला नहीं हुआ. इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से उलूल-जुलूल दावे बढ़ गए हैं. वहां की मीडिया ने अब एक नया ‘शगूफा’ छोड़ा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के सरकारी चैनल ‘पीटीवी न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में एक ऐसा ही दावा किया है. उनका कहना है कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय वायुसेना के कई Rafale विमान और ‘सुखोई-एसयू30 एमकेआई’ को देखा गया. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने इन विमानों का पीछा किया और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया.

इस जानकारी को लेकर कोई आधिकारिक आधार नहीं मिला है. ‘पीटीवी न्यूज’ की वेबसाइट को भारत में बैन कर दिया गया है. ऐसा ही दावा टाइम्स ऑफ कराची ने भी किया है. 

pak claims about indian aircrafts on loc
टाइम्स ऑफ कराची पर छपी खबर.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की चेतावनी

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि भारत के किसी भी हमले का उनकी ओर से निर्णायक जवाब दिया जाएगा.

जेल में बंद पूर्व पाक पीएम  इमरान खान ने भी पिछले दिनों एक संदेश दिया था. उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक्स अकाउंट पर उनका बयान पोस्ट किया गया. उन्होंने कहा, 

भारत को जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है. शांति पाकिस्तान की प्राथमिकता है, लेकिन इसे कायरता नहीं समझा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: "पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए" US विदेश मंत्री से बात कर जयशंकर के तेवर और तीखे हो गए

भारत ने लिए सख्त फैसले

22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 आम नागरिकों की मौत हो गई. पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. संयुक्त राष्ट्र (UN) और अमेरिका की ओर से भी दोनों देशों से बातचीत की गई है. 

इस बीच दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए अपने-अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. भारत में पाकिस्तान से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का आदेश दिया गया है.  

वीडियो: पहलगाम के बाद बौखलाया पाकिस्तान, बॉर्डर पर इतना लाव-लश्कर जमा कर लिया

Advertisement