The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • our sons would be political heir not misa says rabri devi on birthday ceremony of rjd chief lalu yadav

मीसा का घर ससुराल है, बेटे करेंगे बिहार पर राज - राबड़ी

लालू के 69वें बर्थडे का सेलीब्रेशन चल रहा है. राबड़ी से बात हुई बिहार और भारत की फ्यूचर पॉलिटिक्स पर. तो राबड़ी बोलीं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
11 जून 2016 (Updated: 11 जून 2016, 10:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लालू यादव के 69वें बर्थडे का सेलिब्रेशन चल रहा है. घर के भीतर कई पांडाल बनाए गए हैं. केक से लेकर कव्वाली तक हर चीज का जबरदस्त इंतजाम है. महफ़िल जमी हुई है. प्रोग्राम चल रहे हैं. पत्रकार भी पहुंचे हैं. यहीं पर राबड़ी देवी ने 'आज तक' से बात की. लालू की कुर्सी कौन संभालेगा, इस पर राबड़ी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा-

'लालू के बाद उनके दोनों बेटे ही कुर्सी संभालेंगे. मीसा का पहला घर ससुराल है. ये घर दोनों बेटों का है. इसलिए कोई बेटा ही आगे चलकर उत्तराधिकारी होगा. राजनीति भी दोनों बेटे ही मिलकर करेंगे.'

हालांकि बाद में राबड़ी ने लीपा-पोती की-

'फिलहाल हमारे सभी बेटे-बेटी मिलकर बिहार और दिल्ली की राजनीति करेंगे. जब तक हम दोनो मां-बाप जिन्दा हैं, तब तक राजनीति की कमान हमारे पास ही रहेगी.'

कहां-कहां सेटल है लालू के बच्चे लालू का छोटा बेटा तेजस्वी यादव बिहार का उपमुख्यमंत्री है, बड़ा बेटा तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री है. और बेटी मीसा हफ्ते भर पहले राज्यसभा पहुंची हैं.


नीतीश को बनवायेंगे प्रधानमंत्री राबड़ी ने कहा कि लालू यादव की उम्र 200 साल हो. वो देश और बिहार के लिए जिएं. लालू की देश की राजनीति को जरूरत है. हमेशा सेंटर की पॉलिटिक्स में उनकी जरूरत रहेगी. राबड़ी ये भी बोलीं कि हम सभी प्रधानमंत्री के लिए नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का जो भी सपोर्टर हो हम उसे सपोर्ट करेंगे.


राबड़ी के 'खास' कहने के पीछे का कारण राबड़ी ने कहा कि लालू यादव का 69वां जन्मदिन उनके लिए खास है. क्योंकि ये दिन उनके लिए खुशियां ही खुशियां लाया है. लालू यादव का यह जन्मदिन खास है. क्योंकि 10 साल बाद बिहार की सत्ता फिर से उनके हाथ में लौट आई है. उनका 69वां जन्मदिन कई बड़े तोहफे पहले ही उन्हें दे चुका है.
इंतजाम क्या-क्या है?पहले लालू के सचिव रहे विधायक भोला यादव बताते हैं तैयारी चकाचक है. आज 10 सर्कुलर रोड के इस फंक्शन में सबका स्वागत है. कव्वाली गाने के लिए अजमेर से खास कव्वाल बुलाये गए हैं. लालू की पसंद के भोजपुरी लोकसंगीत और नाच का प्रोग्राम भी रखा गया है.
सोनिया नीतीश ने किया विश सोनिया गांधी ने लालू को फोन करके विश किया. नीतीश ने कहा लालू जी को जन्मदिन की बधाई है. इनका जीवन संघर्ष की कहानी है. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. ये चट्टानी एकता आगे भी जारी रहेगी.

Advertisement