देश में आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहा NIA एक बेहद ताकतवर संस्थान है. इतना कि इसेदेश भर के किसी प्रदेश में जाकर इन्वेस्टिगेट करने के लिए किसी परमिशन की जरूरतनहीं पड़ती. NIA के जुरिस्डिक्शन में पूरा देश आता है क्योंकि बात देश की सुरक्षाकी है. तो मतलब इस काम में प्राइड, देशभक्ति, रिस्क और भौकाल सब है. पर एक NIAऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? आज के रंगरूट शो में इसी पर बात होगी.