व्यापारी से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या की, सदमे से छोटे भाई की जान चली गई
किसान ने मंत्री को भी चिट्ठी लिखकर अपनी परेशानी बताई थी.
Advertisement

आत्महत्या करने वाले किसान ने अपनी परेशानी के बारे में महाराष्ट्र के मंत्री को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ये सांकेतिक तस्वीर उस समय की है, जब दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान पीएम मोदी के नाम खून से चिट्ठी लिखी गई थी.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में संतरा पैदा करने वाले किसान परिवार के 2 सदस्यों की एक ही दिन में मौत हो गई. बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली. उसका अंतिम संस्कार करके छोटा भाई वापस आ रहा था, उसी समय उसे दिल का दौरा पड़ा. कुछ देर बाद उसकी भी सांसें थम गईं.
बड़े भाई ने आत्महत्या से पहले मंत्री को लिखी थी चिट्ठी
ये खबर ऐसे समय आई है, जब देश के कई हिस्सों में नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. अमरावती में अशोक भूयार और उनके छोटे भाई संतरे की खेती करते थे. आत्महत्या से पहले अशोक ने राज्य सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू को एक चिट्ठी भी लिखी थी. इसमें अशोक ने मदद की गुहार लगाई थी. बच्चू कडू क्षेत्र के बड़े किसान नेता माने जाते हैं. बीते दिनों वह किसान आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली भी आए थे.
