The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • online portal named Stayuncle ...

अनमैरिड कपल्स को बिना चिक-चिक मिलेगा होटल में कमरा

स्टेअंकल नाम से वेब पोर्टल है. कुल 44 होटल के साथ टाई अप है. रेंट भी बहुत सस्ता है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
14 अप्रैल 2016 (Updated: 14 अप्रैल 2016, 11:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हॉलीवुड मूवी में जब यूथ, कपल को खुल्लम खुल्ला प्यार करते देखते हैं, एक दूसरे को किस करते देखते हैं तो उनका मन भी ऐसा ही करने को करता है. पर अफसोस वो कर नहीं सकते. इतना करना तो दूर की बात है. यहां तो हाथों में हाथ डालकर चल भी नहीं सकते. हमेशा डर सताता रहता है कि कहीं पेरेंट्स न देख ले. या फिर पड़ोसी. जो घरवालों को बता दें. जिन कपल्स को आपकी नजरें ऐसा कुछ करते कैद कर लेती हैं. वो या तो शहर के दूसरे कोने से होते हैं. या फिर शहर के होते ही नहीं. लड़कियां अपने घरवालों के नजर से बचने के लिए दुपट्टे का सहारा लेती है. डेट करने के लिए या तो सीसीडी या फिर पार्क को मुनासिब जगह माना जाता है. एक पेड़ के तने में चार कपल्स चिपके आपको दिख जाएंगे. पर वहां भी बजरंग दल वाले डंडा लिए खड़े होते हैं. होटल वाले कमरा नहीं देते. और अगर गलती से दे दिया कमरा तो वेटर से लेकर झाड़ू-पोछा करने वाले ऐसे घूर के देखते हैं मानो उनके सगे-संबंधी के साथ कमरे में रूके हो. खैर अगर तुम भी इस मामले में पीड़ित हो तो तुम्हारे लिए एक गुड न्यूज है. अब तुम्हें अपने लवर से मिलने के लिए न तो शहर के दूसरे कोने में आना होगा और न ही पेड़ के तने से चिपक कर इश्क करना होगा. कमरा लेने के लिए पप्पी फेस भी नहीं बनाना होगा. स्टेअंकल नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल है. जो अनमैरिड कपल्स को रूम बिना चिक-चिक के अवलेबल कराता है. वो भी अच्छे होटल्स में. कपल को सरकार से अप्रूव बस एक आईडी कार्ड दिखाना होता है. साथ ही पूरे दिन के लिए कमरा बुक नहीं करना होगा. बिना परेशानी के 8-10 घंटे के लिए बड़े आराम से कमरा क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ले सकते हैं. ऐवरेज रेंट 2000 रुपये है. संचित सेठ बीआईटी पिलानी से ग्रेजुएट हैं. 2015 में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर स्टेअंकल नाम से छोटा सा बिजनेस शुरू किया था. इरादा तो पहले बाहर से आए-गए लोगों को होटल मुहैया कराने का था. पर अब अनमैरिड कपल को होटल दिलाने का है. दरअसल संचित को होटल के लिए 99 पर्सेंट कॉल्स अनमैरिड कपल की तरफ से आए. सोचने पर मजबूर हो गए और प्लान चेंज कर डाला. पहले एक-दो होटल के साथ टाई-अप किया. वो भी बहुत मशक्कत करने के बाद. पर अब स्टेअंकल का टाई-अप 44 होटल के साथ है. 34 दिल्ली में और 10 मुंबई में. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एस रेजीडेंसी नाम का होटल स्टेअंकल के साथ जुड़ने वाला पहला होटल था. यहां आने वाले कस्टमर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है. साथ ही हर तरह से सेफ है. दूसरे होटल से बेहतर इसलिए है क्योंकि यहां पूरे दिन के लिए कमरा बुक नहीं करना होता. सेठी का कहना है कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जो अनमैरिड कपल को रूम रेंट करने से रोकता है. अगर आपके पास आईडी कार्ड है तो आपको रूम मिल जाएगा. हम 50वीं सदी में नहीं हैं. हमारा मकसद होटल के लोगों की मानसिकता बदलना है.
स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रही जागृतिक ने एडिट की है.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement