The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • One more Hindu lynched in Bangladesh police link it to extortion bid

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पुलिस ने मृतक के बारे में बड़े दावे किए

यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के मैमन सिंह जिले में 27 वर्षीय युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Bangladesh
मृतक सम्राट की तस्वीर. (India Today)
pic
सौरभ
25 दिसंबर 2025 (Published: 09:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश में 24 दिसंबर की रात एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना राजबाड़ी जिले में हुई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है. हाल ही में कथित ईशनिंदा के आरोप में 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या की गई थी. अब एक और अल्पसंख्यक की हत्या का मामला सामने आया है.

24 दिसंबर की रात करीब 11 बजे गांव में यह हमला हुआ. पुलिस के मुताबिक सम्राट को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 2 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने उसके एक साथी मोहम्मद सलीम को हिरासत में लिया, जिसके पास से एक पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया.

स्थानीय पुलिस इस मामले में एक और पक्ष पेश कर रही है. उसका कहना है कि सम्राट के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या का एक मामला भी शामिल था. पुलिस के अनुसार, वह “सम्राट बाहिनी” नाम के एक स्थानीय गिरोह का सरगना था और इलाके में लोगों से जबरन वसूली करता था.

यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के मैमन सिंह जिले में 27 वर्षीय युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी थी. उस पर ईशनिंदा करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस के अनुसार, दास को पहले पीट-पीटकर मार डाला गया और बाद में उसका शव एक पेड़ से बांधकर जला दिया गया. ये सब खुलेआम हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से तनाव का माहौल है. हाल ही में राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी. 

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश में हिंसा के बाद चुनाव में किसकी जीत होगी?

Advertisement

Advertisement

()