The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • one killed, six injured over a...

Whatsapp पर भेजी सोनिया की 'बवाली' फोटो, थाने में चले छुरे, एक मरा

whatsapp पर भेजी गई थी कांग्रेस की विवादास्पद फोटो. दो गुटों में गहमा-गहमी हुई. मारापीटी हुई. एक आदमी की जान ले ली. छह अस्पताल में भर्ती.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
17 जून 2016 (Updated: 17 जून 2016, 07:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मामला एमपी का है. जबलपुर में दो गुट सोनिया गांधी की तस्वीर को लेकर भिड़ गए. थोड़ा- मोड़ा नहीं एकदम जबर. एक 33 साल के आदमी की जान चली गई. छह और लोगों को तगड़ी चोट आई है. जबलपुर में विजय नगर से कांग्रेस पार्षद हैं जतिन राज. इन्होंने विजय नगर फ्रेंड्स नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है. जिसमें मोहल्ले भर के लोग जुड़े हुए हैं. इसमें शिकायत समस्या की बात तो होती ही थी. लोग खाली टाइम में पॉलिटिक्स-पॉलिटिक्स भी खेल लेते थे. इसी ग्रुप में प्रशांत नायक ने एक फोटो अपलोड कर दी. सोनिया गांधी की. फोटो में सोनिया बर्तन धोते दिख रही हैं. फोटो पर लिखा है मोदी सरकार के आने के बाद सोनिया गांधी की ये हालत हो गई है. इसके बाद हुई बहस जमके. बात बढ़ी. ग्रुप के लोग दो गुटों में बंट गए. पर बात यहीं नहीं रुकी. धमकी दी जाने लगी. व्हाट्सएप ग्रुप के बाहर मिल लेने की. जिसके बाद दोनों ग्रुप शहर के अहिंसा चौक पर आमने-सामने आए. मजे कि बात देखो, एक दूसरे का सर फोड़ने मिले भी तो कहां? अहिंसा चौक पर. बात बहुत बढ़ गई और दोनों के बीच सोनिया को लेकर लंबी कहासुनी हुई. अहिंसा चौक पर हिंसा हो ही जाती कि सही वक्त पे पुलिस वहां पहुंच गई. दोनों ग्रुप को शांत कराया. और दोनों ग्रुप से पुलिस स्टेशन आने को कहा. पुलिस स्टेशन में ही झगड़ा निपटाया जाने वाला था. दोनों गुट विजय नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे. वहां वो शिकायत दर्ज करने गए थे. पर चक्कू-छुरा लेकर. कांग्रेस पार्षद राज की मानें तो चौकी में बात बढ़ने पर विरोधी गुट ने छुरे चलाना शुरू कर दिया. पुलिस चौकी में जमकर छुरे चले. उमेश नाम के एक आदमी को इस मारपीट के दौरान बहुत चोट आई. लोग उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छहऔर लोग अस्पताल में भर्ती हैं. स्टेशन में छुरे चलने वाली घटना से पुलिस ने इंकार किया है. पुलिस का कहना है जब दोनों ग्रुप भिड़ गए. विजय नगर पुलिस स्टेशन से कंट्रोल नहीं हो रहे थे. तो दूसरे पुलिस स्टेशन से और पुलिस वाले बुलाए गए. तब जाकर मामला कंट्रोल में आया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement