The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Omar's estranged wife payal ab...

दुनिया रूठे दिल्ली का घर न छूटे, उमर अब्दुल्ला की एक्स वाइफ

अकबर रोड के बंगले में रहती हैं. 3 लोगों की सुरक्षा में लगे हैं 94 सुरक्षाकर्मी. उनके दोनों बच्चों को Z+ सिक्योरिटी भी मिली हुई है.

Advertisement
Img The Lallantop
उमर के साथ पायल- फाइल फोटो
pic
अविनाश जानू
30 जून 2016 (Updated: 30 जून 2016, 10:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
महबूबा मुफ़्ती ने उमर अब्दुल्ला की तो जम्मू-कश्मीर से सफाई कर दी. पर उनकी बीवी से नहीं निपट पा रही हैं. नोटिस पर नोटिस भेज रही हैं पर पायल अब्दुल्लाह अपना 7 अकबर रोड वाला बंगला खाली नहीं कर रही हैं. पायल उमर की बीवी थीं, अब तलाक हो चुका है. वो अपने दो बच्चों के साथ नई दिल्ली के अकबर रोड पर एक बंगले में रह रही हैं. उनके दोनों बेटों को Z+ सुरक्षा और उन्हें Z ग्रेड सिक्योरिटी भी मिली हुई है. बंगले में इन 3 लोगों की सिक्योरिटी में 94 बॉडीगार्ड लगे पड़े हैं. समझो, प्रॉब्लम ये है कि ये बंगला जम्मू-कश्मीर के सीएम से जुड़े अफसरों के रहने के लिए है. पर जब पायल से ये बंगला खाली करने को कहा गया तो उन्होंने एक 27 पन्ने का जवाब भेज दिया है. लॉजिक बड़े कायदे के लगाए हैं उस जवाब में. 1. पायल का कहना है मैं 1999 से वहां रह रही हूं. और अपने पति के बंगले में रहने का मेरा हक बनता है. हालांकि उमर का 2011 में पायल से तलाक हो चुका है. पायल ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का भी हवाला दे डाला. जिसके हिसाब से तलाकशुदा पत्नी को पति के घर में किरायेदार की तरह रहने का हक है. 2. जब उनको नोटिस भेज समझाया गया कि ये बंगला उनके पति का नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के सीएम का है. जनवरी 2015 में उमर की हो गई थी छुट्टी. उनकी जगह मुफ़्ती मुहम्मद सईद ने ले ली थी. और अब सईद की मौत के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ़्ती जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री हैं. तो 12 दिसम्बर, 2015 को नोटिस के जवाब में उन्होंने कहा तब आप उमर से ही बात करें. 3. पायल का कहना है कि यहां वो अपने दोनों बच्चों की सिक्योरिटी के लिए रहती हैं. जो जम्मू-कश्मीर को भारत में मिलाने के लिए जोर लगाने वाले शेख अब्दुल्ला के परपोते हैं. बच्चों की जान को अलगाववादियों से हरदम खतरा रहता है. क्योंकि शेख अब्दुल्ला के खानदान से अलगाववादी खफा रहते हैं. 4. उनका एक तर्क ये भी है कि 2002 से 2008 तक उमर न CM थे, न MP और न ही MLA पर फिर भी उन्हें यहां सुरक्षा कारणों से रहने दिया गया था. 5. वो ये भी कहती हैं कि 2009 से 2015 तक उमर CM रहे. वो बंगला नंबर 5, साऊथ एवेन्यू लेन में रहते थे. पर अगर जम्मू-कश्मीर के रेजिडेंट कमिश्नर की वेबसाइट चेक करो तो वहां के मुख्यमंत्री का ऑफिशियल पता 5 पृथ्वीराज रोड है. मुझे बस यूं ही परेशान किया जा रहा है. 6. उन्होंने कहा ऐसे बहुत से लोग दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने अपने पक्ष में तर्क देते हुए प्रियंका गांधी को भी लपेटे में लिया. उन्होंने कहा प्रियंका भी ऐसे ही एक बंगले में रहती हैं. इस मैटर में उमर अब्दुल्ला को एक 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया गया है. सरकारी बंगलों को लेकर हमेशा ऐसे ही मार मची रहती है. एक बार जिसको मिल गया फिर वो गुड़ से चींटे की तरह चिपक जाता है. अजित सिंह का किस्सा तो अभी भूले होगे नहीं. याद है कैसे दिल्ली का तुगलक रोड वाला बंगला खाली करने से पहले उन्होंने NDMC को पानी पिला दिया था. और जब खाली भी किया तो उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए थे. आज भी उस बंगले के पीछे पड़े ही हैं. स्मारक बनाना चाहते हैं अपने पिता जी चौधरी चरण सिंह का.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement