1300 साल से एक ही धंधे में लगा यह परिवार
नए पैदा हुए लौंडे कहिते हैं कि इस इंडस्ट्री में पइसा है. यहां इनवेस्ट कर लो. वहां भिड़ा दो. लेकिन बिजनेस इंडस्ट्री में इस फैमिली का रौला है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
ऐसा है भाईसाब कि होटल बहुत देखे होंगे. ताज, ओबरॉय और क्लार्क वगैरह. लेकिन इत्ता पुराना नहीं देखा होगा. पुराना तो हइए है. एक खास बात और है इसमें. खास इसलिए कि हर जमाने में बाप पूत में लड़ाई ठनी रहती है. पुरानी पीढ़ी नई पीढ़ी की बनती बहुत कम है. वही जो कम वाला हिस्सा है वो लगा है इस एक होटल में. 46 पीढ़ियां गुजर गई इस होटल का बिजनेस संभालते हुए. इस होटल का मुख्तसर किस्सा कुछ यूं है.
होटल का नाम होशी र्योकन. जापान में एक टापू पर बसे छोटे से शहर इशिवाका में जमा है ये होटल. कहते हैं इसकी शुरुआत हुई सन 718 में. मतलब तकरीबन 1300 साल पहले. तब से होशी फैमिली की 46 पुश्तें बीत गईं. लेकिन न होटल बंद हुआ न किसी और के हाथ गया.
ये दुनिया का सबसे पहला होटल होने का रिकॉर्ड रखता था. लेकिन ये दावा जापान के ही एक और होटल ने ले लिया. खैर उसकी बात छोड़ी जाए, मुद्दा ये है. अब ये होटल धांसू टूरिस्ट प्लेस में है इसलिए बुकिंग धकापेल चलती है. उनकी अपनी वेबसाइट भी है जापानीज गेस्ट हाउस के नाम से.
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=Vu6ZoAg939E[/embed]

