The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • old Woman Feeding Husband with her hand video Make Everyone Emotional

बूढ़ी दादी ने पति को अपने हाथों से खिलाया खाना, 1 करोड़ लोगों ने देखा आंखें नम करने वाला वीडियो!

लोगों की आंखें नम!

Advertisement
Elder Couple Viral video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट (क्रेडिट- Aba Zeon)
pic
रवि पारीक
20 फ़रवरी 2023 (Updated: 20 फ़रवरी 2023, 11:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जिंदगी में वे इंसान खुशकिस्मत होते हैं जिन्हें सच्चा प्यार मिलता है. अगर प्यार उम्र के साथ बढ़ता जाए तो इससे बेहतर क्या ही होगा. सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियोज वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. कोई लोगों को खुश कर देता है तो किसी को देख लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी ऐसा ही एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसे देख हर कोई इमोशनल (Elderly Woman Feeding Her Husband Make Everyone Emotional) हो गया है.

वीडियो एक बुजुर्ग कपल का है जो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बुजुर्ग कपल बैठा है. दोनों किसी फंक्शन में खाना खा रहे हैं. इस दौरान दादी अपने हाथों से दादा (उनके पति) को खाना खिलाती हैं. खुद के हाथों से खाने के हिम्मत दादा जी में नहीं है. इस वजह से दादी जी अपने हाथों से दादा जी को खाना खिला रही हैं. वीडियो ऐबा जियोन नाम के फोटोग्राफर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर 1 फरवरी को पोस्ट किया था. तब से इस पर 1 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही एक मिलियन से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

इस वीडियो ने लोगों को इमोशनल कर दिया है. इस बुजुर्ग कपल का प्यार देख लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. कह रहे हैं कि हर किसी की जिंदगी में ऐसा प्यार करने वाला नहीं होता है.' किसी ने लिखा कि उम्र के साथ अपने पार्टनर के साथ प्यार ऐसे बढ़ना जिंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग है.' एक ने लिखा कि वीडियो देख मुझे अपने ग्रैंड पैरेंट्स की याद आ गई.' कुल मिलाकर लोगों को तो ये वीडियो पसंद आया है और लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे वीडियो लेकर क्या कहना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: नरेंद्र मोदी पर हमला करते जॉर्ज सोरोस को सब तरफ से सुननी पड़ी भारतीयों की खरी-खोटी

Advertisement