The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Odisha village people gets lak...

लोगों के खातों में अचानक बरस गए पैसे, रातोंरात लखपति बन गए ओडिशा के गांव वाले

पैसे निकालने के लिए बैंक में लोगों की भीड़ लग गई. बाद में बैंक न पैसे निकालने पर रोक लगा दी.

Advertisement
Village people in Odisha gets lakhs of money in their account at kendrapada bank.
अज्ञात सोर्स से आए पैसे (फोटो क्रेडिट - आजतक)
pic
प्रज्ञा
9 सितंबर 2023 (Updated: 9 सितंबर 2023, 07:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कई गांव वाले रातोंरात लखपति बन गए. करीब 40 लोगों के बैंक खातों में अचानक अज्ञात स्त्रोत से पैसे आ गए. राज्य के औल ब्लॉक में ग्राम्य बैंक की बाटीपाड़ा शाखा में 7 सितंबर को लोगों के मोबाइल पर पैसे क्रेडिट होने के मेसेज आए. ये देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इसके बाद, पैसे निकालने के लिए बैंक में लोगों की भीड़ लग गई. कई लोगों ने खाते से पैसे निकाल भी लिए.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों के खातों में कई हज़ार से लेकर 2 लाख रुपये तक जमा हुए. फिर क्या था! लोग तुरंत पैसे निकालने बैंक पहुंच गए. जब बैंक अधिकारियों ने भीड़ देखी तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने पाया कि खाते में आने वाले पैसे गलती से आए हैं. फिर उन्होंने अस्थायी रूप से पैसे निकालने पर रोक लगा दी.

कई लोगों को लौटना पड़ा खाली हाथ

रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में जो लोग बैंक पहुंचे, उन्होंने तो पैसे निकाल लिए. लेकिन बैंक अधिकारियों की तरफ से निकासी पर रोक लगाने के बाद, कई लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति ने बताया कि उनके खाते में पैसे आने का मैसेज आया. कई लोगों ने 10 हजार रुपये तक निकाले. ये देखकर वे भी पैसे निकालने बैंक पहुंच गए.

कई लोगों ने 60 से 80 हज़ार तक निकाले

दूसरी तरफ बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रताप प्रधान ने बताया कि सुबह से ही कई लोगों के खातों में 2 से 30,000 रुपये तक पहुंचे. अभी ये नहीं पता चला है कि लोगों के खाते में ये पैसे कहां से जमा हुए. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि कुछ पैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लोगों के खातों में आए थे.

बैंक मैनेजर ने आगे बताया कि करीब 200 से 250 लोग पैसे निकालने के लिए बैंक आ गए. उन्होंने कई लोगों को 60 से 80 हज़ार रुपये तक निकालते हुए देखा. इसकी जांच की जा रही है.  

कुछ दिन पहले हरियाणा से भी ऐसी खबर आई थी, जब हरियाणा के एक मजदूर के खाते में अचानक 200 करोड़ रुपये आ गए थे. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो परिवार के होश ही उड़ गए. खाता धारक का नाम विक्रम बताया गया. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी. पुलिस ने आकर उनसे इस बारे में पूछताछ की, तब उन्हें इस बारे में पता चला. बैंक ने इस पैसे को होल्ड कर लिया था और फिर जांच शुरू हुई.

वीडियो: पड़ताल: Odisha Rail Accident के बाद वायरल हुआ ट्रेन पर पत्थरबाजी का वीडियो, सच ये है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement