The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Not Govinda, Sunny Deol was the first choice for Gadar movie- Director Anil Sharma

जब सनी देओल की 'गदर' के बारे में ये बात सुनकर डर गए थे गोविंदा

क्या आपको ये पता था कि 'गदर' में गोविंदा और काजोल काम करने वाले थे?

Advertisement
Img The Lallantop
पहली तस्वीर फिल्म 'गदर' से सनी देओल की. दूसरी तस्वीर में 'पार्टनर' फिल्म से गोविंदा का एक सीन.
pic
श्वेतांक
15 जून 2021 (Updated: 15 जून 2021, 01:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
15 जून, 2001 को टिकट खिड़की पर एक नहीं, दो सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज़ हुई थीं. सुबह से माहौल 'लगानमय' हुआ पड़ा. उस दिन रिलीज़ हुई दूसरी फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' की चर्चा कम हो रही है. जबकि 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर 'लगान' से कहीं ज़्यादा पैसे कमाए थे. पैसे खर्च हो जाते हैं, मगर लेगेसी रह जाती है. ऐसा ही कुछ 'गदर' और 'लगान' के साथ भी हुआ है. खैर, कहा जाता है कि 'गदर' के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली पसंद गोविंदा और काजोल थे. ये बात इतनी बार कही गई कि अब फैक्ट जैसी लगने लगी है. मगर अब खुद अनिल शर्मा ने इसका फैक्ट चेक कर दिया है.
'गदर' के 20 साल पूरे होने के मौके पर बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने
इन सभी अफवाहों पर बात की. अनिल ने बताया कि उन्होंने गोविंदा को कभी 'गदर' के लिए साइन नहीं किया था. अनिल और गोविंदा 'महाराजा' नाम की फिल्म पर साथ काम कर रहे थे. इसी फिल्म के सेट पर अनिल ने गोविंदा को 'गदर' की स्क्रिप्ट सुनाई. मगर गोविंदा ये रोल करने के लिए एक्साइ़टेड होने की बजाय डर गए. उन्हें लग रहा था कि इतने बड़े स्केल की फिल्म कौन बना पाएगा. तिस पर फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग के लिए इंडिया में पाकिस्तान का सेट बनाना था. जो कि उस वक्त के लिहाज़ से बड़ा मुश्किल काम था. अनिल बताते हैं कि 'गदर' के लिए सनी देओल ही उनकी पहली चॉइस थे.
फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' के एक एक्शन सीन में सनी देओल.
फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' के एक एक्शन सीन में सनी देओल.


जहां तक 'गदर' में काजोल की कास्टिंग का सवाल है, तो जान लीजिए कि इस फिल्म के लिए 400 लड़कियों ने अप्लाई किया था. बकौल अनिल, उन्होंने अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए कई टॉप हीरोइनों से संपर्क किया. मगर किसी को कहानी ठीक नहीं लगी, तो किसी को कहानी समझ नहीं आई. जब चर्चित हीरोइनों के साथ काम नहीं बना, तो अनिल ने अपनी फिल्म में एक न्यूकमर को कास्ट करने का प्लान बनाया. उनकी फिल्म में काम पाने के लिए कुल 400 लड़कियों ने अप्लाई किया था. उसमें से 40 लड़कियों को शॉर्ट लिस्ट कर ऑडिशन और स्क्रीनटेस्ट के लिए बुलाया गया. उसी में से एक लड़की थीं अमीषा पटेल, जिन्हें 'गदर' में लीड रोल मिला.
हालांकि 'गदर' से पहले 'कहो ना प्यार है' रिलीज़ हो चुकी थी. जिसने ऋतिक रौशन और अमीषा पटेल दोनों को ही रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. पहली फिल्म की सफलता से बौखलाने की बजाय अमीषा ने अपना धैर्य और संयम बनाए रखा. उन्होंने 'गदर' में काम किया और अपने स्टारडम को कई बिलांग ऊपर लेकर गईं. वो बात अलग है कि अमीषा अपनी सफल शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाईं.
'गदर' के एक सीन मे सनी देओल के साथ अमीषा पटेल.
'गदर' के एक सीन मे सनी देओल के साथ अमीषा पटेल.


'गदर' के बारे में कहा जाता है कि इंडिया में लंबे समय के बाद ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसे करोड़ों लोगों ने थिएटर्स में देखा. कमाई के मामले में इस फिल्म ने सलमान की 'हम आपके हैं कौन' तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

Advertisement

Advertisement

()