The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • noida garden glory society woman fighting with guards viral video

नोएडा की एक और सोसायटी का वीडियो वायरल, महिला गार्ड्स से बोली, 'बीपी ना बढ़ाओ, मर्डर कर दूंगी'

आरोप लग रहा है कि गार्ड्स ने गेट के सामने गाड़ी खड़ी करने के लिए महिला को मना किया तो उसने ‘बदतमीज़ी’ शुरू कर दी.

Advertisement
Noida garden glory society female fighting with guards
किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
1 अगस्त 2023 (Updated: 1 अगस्त 2023, 05:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोएडा की एक और हाउसिंग सोसायटी के गार्ड्स और एक महिला के बीच विवाद का वीडियो वायरल है. सोसायटी का नाम है गार्डन ग्लोरी सोसायटी. वीडियो में महिला सोसायटी के गार्ड्स के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रही है. आरोप लग रहा है कि गार्ड्स ने गेट के सामने गाड़ी खड़ी करने के लिए महिला को मना किया तो उसने ‘बदतमीज़ी’ शुरू कर दी. उसी समय किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

आजतक से जुड़े भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो 31 जुलाई का है. गार्डन ग्लोरी सोसायटी नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में है. घटना वाले दिन महिला को गाड़ी से सामान उतारना था. उनका ड्राइवर कार में ही था. महिला ने गाड़ी सोसायटी के गेट के सामने खड़ी कर दी थी. गार्ड्स ने इस बात के लिए ड्राइवर को टोका. इसी बात पर महिला गार्ड्स पर भड़क गई. 

वायरल वीडियो में महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है,

"रास्ते में खड़ी है गाड़ी. अंधा है क्या?
पहले बदतमीज़ी तूने स्टार्ट करी है. 
मैं तेरे को बोल रही हूं, मेरे से बदतमीज़ी मत कर. और मेरे को मत बोल.  
क्या नाम है तेरा. नाम बता? सोमनाथ…
सोमनाथ की ऐसी की तेसी. 
पागल हो क्या!
BP मत बढ़ाओ मेरा. 
अगर कुछ हो गया ना तो तुम सबको मार डालूंगी
मर्डर कर दूंगी ****
बना वीडियो, जल्दी बनाना.
पुलिस को ही बुलाती हूं
हमारे मेंटेनेंस के पैसे पर सैलेरी मिलती है. 
मेरी सोसायटी, मेरा फ्लैट बाहर नहीं जाऊंगी."

वहीं महिला की बातों का गार्ड्स ने ये जवाब दिया, 

"गाड़ी रोड पर गेट के सामने खड़ी नहीं होगी…
हम चार आदमी झूठ नहीं बोलेंगे. 
मैडम जी चिल्लाना जरूरी है क्या?
आपको कंप्लेंट करनी है कर दीजिए. 
हमने सिर्फ गाड़ी हटाने के लिए बोला है. आप गुस्सा कर रहे हैं. 
वो गेट के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे हैं. 
गेट के सामने गाड़ी खड़ी करना मना है, 
लेडीज होने का फ़ायदा उठा रही हो क्या?"

इस मामले में हमने सोसायटी में रहने वाले सिकंदर नाम के एक व्यक्ति से बात की. वो घटना के समय वहीं मौजूद थे. उन्होंने हमें बताया, 

“महिला का बाहर से सामान आया था. गार्ड्स ने ड्राइवर को गेट के आगे से गाड़ी हटाने के लिए कहा, लेकिन महिला बीच में आगे आकर लड़ने लगी. बाद में दोनों पार्टीज का समझौता भी हो गया था.”

उधर नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो उसके संज्ञान में आया है, फिलहाल सोसायटी में जाकर वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: मुंबई में दो बकरों के चक्कर में सोसाइटी में हुआ खूब बवाल, ये है पूरा मामला

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()