The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nigeria Tanker Blast Explosion...

60 हजार लीटर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर पलटा, ईंधन लूटने पहुंचे लोग तभी हुआ विस्फोट, नाइजीरिया में 70 की मौत

Nigeria Tanker Blast Explosion: ये हादसा उस वक्त हुआ जब गैसोलीन ले जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया और आस-पास के लोग फैले हुए पेट्रोल को उठाने के लिए दौड़े. तभी अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया.

Advertisement
Nigeria Tanker Blast Explosion in oil tanker 70 people killed while going to loot fuel
पिछले साल अक्टूबर में भी नाइजीरिया में इसी तरह का विस्फोट हुआ था (फोटो: AP)
pic
अर्पित कटियार
19 जनवरी 2025 (Published: 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नाइजीरिया में एक ईंधन टैंकर में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया (Nigeria Tanker Blast Explosion). इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब गैसोलीन ले जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया और आस-पास के लोग फैले हुए पेट्रोल को उठाने के लिए दौड़े. तभी अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया. पिछले साल अक्टूबर में भी नाइजीरिया के जिगावा राज्य में इसी तरह का विस्फोट हुआ था, जिसमें 147 लोगों की मौत हो गई थी. 

फैले पेट्रोल को उठाने गए थे पीड़ित

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजर राज्य में FRSC (Federal Road Safety Corps) के चीफ कुमार त्सुक्वाम (Kumar Tsukwam) ने कहा कि 60,000 लीटर गैसोलीन ले जा रहा एक ट्रक डिक्को जंक्शन पर सुबह लगभग 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग इस कदर जल गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था. ज्यादातर पीड़ित गरीब स्थानीय निवासी थे. जो ट्रक पलटने के बाद फैले पेट्रोल को उठाने के लिए दौड़े थे. उन्हें रोकने की कोशिश भी की गई. लेकिन इसके बावजूद ईंधन लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

ये भी पढ़ें: तेल से भरा टैंकर पलटा, लूटने को लगी भीड़, धमाके में 140 से ज्यादा लोगों की जान चली गई 

देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें

मई 2023 में, राष्ट्रपति बोला टीनूबू (Bola Ahmed Tinubu) के पद ग्रहण करने के बाद से नाइजीरिया में पेट्रोल की कीमत 400% से ज्यादा बढ़ गई है. 2023 में, राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने ईंधन पर सब्सिडी खत्म कर दी थी. जिससे ईंधन के अलावा और भी जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ गईंं थी. इसे लेकर नाइजीरिया में खूब विरोध प्रदर्शन हुए. पिछले 18 महीनों में पेट्रोल की कीमतों में पांच गुना बढ़ोतरी हो चुकी है. जिसके बाद नाइजीरिया में ईंधन को लेकर मारा-मारी मची हुई है. ऐसे में वहां के नागरिक कई टैंकर ट्रक दुर्घटनाओं के बावजूद ईंधन पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.

नाइजर राज्य के गवर्नर उमरु बागो ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह विस्फोट चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

नाइजीरिया में लगातार होते है टैंकर से जुड़े हादसे

पिछले कुछ सालों में नाइजीरिया में टैंकर से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई है. नाइजीरिया फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स के मुताबिक साल 2020 में देश में ईंधन टैंकरों से जुड़ी 1,500 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं. इन हादसों में तकरीबन 535 लोगों ने अपनी जान गवां दी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस तरह के अधिकतर हादसों में ना तो कोई मुकदमा चलाया जाता और ना ही मरने वालों के परिवारों को मुआवजा दिया जाता है.

वीडियो: दुनियादारी: बोको हराम वाले नाइजीरिया में नौजवान लोग अपहरण के धंधे में क्यों शामिल हो रहे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement