The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nicolas Maduro pleads not guilty in US court donald trump on Venezuela elections

'अपने देश का राष्ट्रपति हूं, मुझे गिरफ्तार किया गया...', निकोलस मादुरो ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया है

Nicolas Maduro ने नार्को-आतंकवाद समेत कई आरोपों में खुद को निर्दोष बताया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का कहना है कि Venezuela में अगले 30 दिनों के भीतर चुनाव नहीं होंगे.

Advertisement
Nicolas Maduro pleads not guilty in US court donald trump on Venezuela elections
निकोलस मादुरो ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
6 जनवरी 2026 (Updated: 6 जनवरी 2026, 09:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को न्यूयॉर्क के एक फेडरेल कोर्ट में पेश किया गया. यहां उन्होंने नार्को-आतंकवाद समेत कई आरोपों में खुद को निर्दोष बताया. मादुरो ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि वे अभी भी वेनेजुएला के नेता हैं. वहीं, मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोरेस ने भी खुद को वेनेजुएला की प्रथम महिला बताया और दावा किया कि वे पूरी तरह से निर्दोष हैं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 5 जनवरी को अमेरिका की एक अदालत में खुद को निर्दोष बताते हुए, मादुरो ने जज से कहा, 

मुझे पकड़ लिया गया था…मैं एक सभ्य व्यक्ति हूं, अपने देश का राष्ट्रपति हूं.

जब मादुरो से दोबारा पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं निर्दोष हूं. यहां जिन बातों का जिक्र किया गया है, उनमें से किसी का भी मैं दोषी नहीं हूं.”

मादुरो की पत्नी, सिलिया फ्लोरेस ने भी खुद को निर्दोष बताया. जब फ्लोरेस से उनकी पहचान बताने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि वे वेनेजुएला गणराज्य की प्रथम महिला हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन पर लगे आरोपों के लिए वे ‘दोषी नहीं हैं’ और ‘पूरी तरह निर्दोष’ हैं.

मादुरो पर आरोप क्या हैं?

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर चार गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों में ड्रग्स से जुड़ा आतंकवाद, कोकीन की तस्करी की साजिश, और अवैध हथियार एवं खतरनाक उपकरण रखने की बात शामिल है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मादुरो ने मेक्सिको के सिनालोआ और ज़ेटास कार्टेल, कोलंबिया के FARC विद्रोहियों और वेनेजुएला के ट्रेन डी अरागुआ गिरोह जैसे आपराधिक समूहों के साथ मिलकर कोकीन की तस्करी की.

वहीं, मादुरो इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज करते आए हैं. उनका कहना है कि ये आरोप झूठे हैं और अमेरिका, वेनेजुएला के बड़े तेल भंडारों पर कब्जा करना चाहता है.

ये भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद ट्रंप ने इन 5 देशों को दी धमकी, ईरान और कोलंबिया भी निशाने पर!

‘30 दिन में चुनाव नहीं’

मादुरो की दलील के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में अगले 30 दिनों के भीतर चुनाव नहीं होंगे. NBC न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा,

हमें पहले देश को सुधारना होगा. चुनाव नहीं हो सकते. लोग वोट भी नहीं दे पाएंगे… इसमें समय लगेगा. हमें देश को फिर से स्वस्थ बनाना होगा.

ट्रंप के मुताबिक, पुनर्निर्माण का काम जल्दी पूरा किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बड़े इंवेस्टमेंट की जरूरत होगी. उन्होंने 18 महीने से कम की अनुमानित समयसीमा का जिक्र करते हुए कहा, 

मुझे लगता है कि हम इसे उससे भी कम समय में कर सकते हैं, लेकिन इसमें बहुत पैसा लगेगा. बहुत बड़ी रकम खर्च करनी होगी और तेल कंपनियां इसे खर्च करेंगी, जिसकी भरपाई हम (अमेरिका) या रेवन्यू के (वेनेजुएला के) जरिए करेंगे.

लगभग 20 मिनट के इंटरव्यू के दौरान, ट्रंप ने उन सीनियर अधिकारियों के नाम भी बताए, जो वेनेजुएला में अमेरिकी भागीदारी की देखरेख के लिए जिम्मेदार होंगे. इन अधिकारियों में विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, वाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस शामिल हैं.

वीडियो: निकोलस मादुरो भारत दौरे पर सत्य साईं से मिलने क्यों गए थे? तस्वीरों में ये मिला...

Advertisement

Advertisement

()